दन्तेवाड़ा

88 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात
06-May-2021 6:11 PM
   88 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 6 मई। दंतेवाड़ा में कोरोना को मात देने वाले रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में कुआकोंडा विकासखंड की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को परास्त कर दिया।

उल्लेखनीय है कि कुआकोण्डा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हितावर की वार्ड क्रमांक- 1 की निवासी सुंदर देवी चौहान अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कोविड-19 की चपेट में आ गई थी। टेस्टिंग के उपरांत 17 अप्रैल को उन्हें पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने अस्पताल की बजाय ओम आइसोलेशन को चुना। शासकीय चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उन्हें आवश्यक उपकरण एवं दवाएं प्रदान की गई। उन्हें समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाता रहा। इसके फलस्वरुप और जीनें की तमन्ना के सहारे 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोविड-19 की महामारी को मात दे दी।

प्रशासन को दिया धन्यवाद

सुंदर देवी ने जिला प्रशासन को बेहतर उपचार और देखभाल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। जिससे उनकी जान बच सकी।डॉक्टरों के द्वारा होम आइसोलेशन के दौरान उनका बेहतर उपचार किया गया। उन्हें ऑक्सीमीटर भी दिया गया। जिससे उनके ऑक्सीजन के स्तर की नियमित मॉनिटरिंग हो सकी। ऑक्सीमीटर द्वारा उनके ऑक्सीजन स्तर का नियमित आकलन किया जाता रहा। डॉक्टरों ने  उनके आहार का भी सम्यक परामर्श दिया। इस तरह से  सुंदर देवी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है। कोविड-19 की वर्तमान लहर जहां बड़ी संख्या में  युवाओं को  अपना ग्रास बना रही है। इस महिला नें साबित कर दिया कि मजबूत दृढ़ इच्छाशक्ति से कोविड-19 को भी परास्त किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news