महासमुन्द

‘महिला सशक्तिकरण में हमारा योगदान’ पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी
06-May-2021 6:12 PM
‘महिला सशक्तिकरण में हमारा योगदान’ पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 मई।
सृजनधर्मियों की प्रतिष्ठित संस्था ‘राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, उज्जैन’ द्वारा गत दिवस राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी ‘‘महिला सशक्तिकरण में हमारा योगदान’  विषय पर केन्द्रित था। इस संगोष्ठी में प्रो. अनसूया अग्रवाल लोकसाहित्य विद्, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष हिन्दी, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महासमुंद विशेष अतिथि थी। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव मुबंई तथा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कलासंकायाध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन नियाज शेख, पुणे थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जयपुर से डॉ. लोहारिया, इंदौर से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हरिराम बाजपेयी, कोलकाता से सुनीता मंडल, रायपुर से डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी भी मौजूद थे। इस राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में पूरे भारत से अनेक गणमान्य, सम्मानित महिलाएं जुड़ी थी। संगोष्ठी का सफल संचालन रायपुर की पूर्णिमा कौशिक ने एवं आभार प्रदर्शन अहमदनगर की रोहिणी डाबरे ने किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news