बस्तर

रेखचंद जैन ने महारानी अस्पताल के सीटी स्कैन का लिया जायजा, अब 24 घंटे मिलेगी सुविधा
06-May-2021 6:13 PM
रेखचंद जैन ने महारानी अस्पताल के सीटी स्कैन का लिया जायजा, अब 24 घंटे मिलेगी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 मई ।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के निर्देश पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने स्थानीय महारानी अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर का जायजा लिया। अब महारानी हॉस्पिटल में 65 वर्ष  केआयु बीपीएल तथा एपीएल के हितग्राहियों को मुफ्त मे तथा अन्य को एक हजार रुपए मे मिलेगी जांच हो सकेगी।

गौरतलब है कि वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में सीटी स्कैन की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है और डॉक्टर कोविड मरीजों के सिटी स्कैन करवा कर फेफड़ों में संक्रमण को देखते हुए इलाज कर रहे हैं पर ऐसी शिकायत मिल रही थी की निजी पैथालॉजी सेंटरों पर सिटी स्कैन की मनमानी कीमत वसूली जा रही है इसे देखते हुए श्री जैन के प्रयासों से जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर रजत बंसल के अथक मेहनत से महारानी अस्पताल में पूर्व में स्थापित सिटी स्कैन मशीन से अब कोविड तथा नान कोविड मरीजों का सिटी स्कैन आसानी से तथा रियायती दरों पर हो सकेगा तथा यह सुविधा अब चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी। रेखचंद जैन ने रेडियोलॉजिस्ट डॉ गोविंद सिंह से मशीन की कार्यप्रणाली को समझा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य जिशान कुरैशी, विकास दुग्गड और रेडियोलॉजिस्ट डॉ गोविंद सिंह के साथ अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news