जशपुर

डीएमएफ मद से 10 ऑफ रोड एम्बुलेंस की होगी मरम्मत
06-May-2021 6:17 PM
डीएमएफ मद से 10 ऑफ रोड एम्बुलेंस की होगी मरम्मत

प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने दी स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर,  6 मई।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा वर्चुअल बैठक ली गई, जिसमें जिले के विधायकगण भी शामिल हुए। बैठक में संसदीय सचिव  यूडी मिंज ने एम्बुलेंस मरम्मत के लिए राशि की मांग की, जिस पर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने एम्बुलेंस मरम्मत की स्वीकृति दी। 

बैठक में संसदीय सचिव  यूडी मिंज ने बताया कि कोविड 19 के दूसरी लहर में प्रतिदिन पोसेटिव मरीजों की संख्या अधिक आ रही है। कल का आंकड़ा 613 का है और प्रतिदिन 500 से कम नहीं हो रहा है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 

इस स्थिति में सबसे अधिक आवश्यकता एम्बुलेंस की है। जिले भर में चाहे जिला अस्पताल या सामुदायिक हॉस्पिटल हो एम्बुलेंस की माँग आ रही है। परंतु एम्बुलेंस की कमी के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है । 

इस समस्या को लेकर उन्होंने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि जिले भर में 108 एम्बुलेंस 13 संचालित हैं और 102 एम्बुलेंस 12 संचालित है, बाकी सब एम्बुलेंस ऑफ रोड  हैं। जिसमें जशपुर में 2,कांसाबेल में 2, दुलदुला 1, फरसाबहार में 1 कोतबा में 1, लोदाम में 1, मनोरा में 1 , बगीचा में 1 एम्बुलेंस ऑफ रोड हैं । इन एम्बुलेंस में थोड़ी-थोड़ी मरम्मत की जरूरत के साथ टायर इत्यादि नया लगाकर ठीक किया जा सकता है। सभी 10 ऑफ रोडएम्बुलेंस की अगर मरम्मत कराई जाए तो 15  लाख के भीतर बन कर चलने की स्थिति में आ जायेगा। संसदीय सचिव यूडी मिंज ने प्रभारी मंत्री से मांग की कि इन सभी ऑफ रोडएम्बुलेंस की मरम्मत के लिए राशि खनिज न्यास निधि से स्वीकृत किया जाय जिससे लोगों को समय पर एम्बुलेंस सुविधा का लाभ मिले। 

प्रभारी मंत्री ने संसदीय सचिव यूडी मिंज की मांग को देखते हुए तत्काल राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए और कहा कि ऑफ रोड एम्बुलेंस की तत्काल मरम्मत करा कर उपयोग में लाना सुनिश्चित करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news