बस्तर

मीडियाकर्मियों को फ्रंट लाईन वर्कर का दर्जा देकर वैक्सीनेशन किया जाए-आप
06-May-2021 6:19 PM
मीडियाकर्मियों को फ्रंट लाईन वर्कर का दर्जा देकर वैक्सीनेशन किया जाए-आप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 मई ।
आम आदमी पार्टी बस्तर नेत्री और जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने  विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सभी मीडिया कर्मियों को फ्रंट  लाइन वर्कर मानते हुए कोरोना में किसी भी मीडिया साथी की मृत्यु होने पर 1 करोड़ की सहयोग राशि की मांग सरकार से की है।

आज पूरे देश के अंदर जिस प्रकार से कोरोना अपने पैर पसार रहा है । कोई भी जिला अछूता नही है ।पिछले साल की पहली लहर से लेकर आज की दूसरी लहर तक लगातार छोटे बड़े मीडिया कर्मी फ्रंटलाईन वर्कर की तरह काम कर रहे हैं। कोरोना की इस भीषण परिस्थिति में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों के बीच पहुँच कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुँचने का काम कर रहे हैं जिससे शासन अपनी कमियों को दूर कर बेहतर काम करने की कोशिश करती है। सरकार को सुचारू रूप से चलाने में मीडिया का बहुत बड़ा हाथ होता है।

समीर खान ने कहा कि भारत मे अब तक इस महामारी से लगभग 2 लाख लोगों की जाने जा चुकी है। वही अप्रैल 2020 से अबतक लगभग 200 से ज्यादा पत्रकार साथी इस कोरोना के समय में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जान गवां चुके हैं। उनके बाद उनके परिवार का भरण पोषण और आर्थिक स्थिति पर बहुत बड़ा प्रश्न उठता है। इनमें से कई पत्रकार फ्रीलांसर भी थे जिनका जीवन बीमा भी नहीं हो पाया था। फिर भी तमाम चुनौतियों के बावजूद देश के पत्रकार सही समाचार आम जन तक पहुंचाने के लिए फील्ड से लेकर न्यूज़ रूम तक डटे हुए हैं। 
तरुणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार से मांग करती है कि सभी मीडिया कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए सभी का पहले वैक्सीनेशन किया जाए।साथ ही साथ कोरोना के समय सेवा देते हुए अगर किसी की मृत्यु हो जाये तो उनके परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि दी जाए। 

हम जानते हैं कि पत्रकार साथियों के द्वारा समाज़ के लिए किए गए कार्यों की तुलना इस राशि से नहीं कर सकते पर यह सम्मान राशि उनके परिवार के लिए राहत हो सकता है ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news