राजनांदगांव

नांदगांव के कई हिस्सों में बिजली गुल 24 घंटे बाद भी बहाल नहीं
07-May-2021 2:02 PM
 नांदगांव के कई हिस्सों में बिजली गुल 24 घंटे बाद भी बहाल नहीं

सीएसईबी फाईल फोटो

विद्युत विभाग की लापरवाही से रातभर अंधेरे में रहे लोग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई।
राजनंादगांव शहर में बिजली विभाग की व्यवस्था बेहद लचर हालत में है। गुरुवार शाम को खराब मौसम के चलते शहर के कई हिस्से बिजली गुल होने से अंधेरे में डूब गए। आलम यह है कि दूसरे दिन शुक्रवार को भी दोपहर तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई।

बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को तेज अंधड़ और बिजली चमकने के कारण शहर के कुछ वार्डों में बिजली की आंख मिचौली चलती रही। आखिरकार रात 9 बजे के बाद बसंतपुर, नंदई, सहदेव नगर समेत अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। हालांकि कुछ वार्डों में आधी रात के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई, लेकिन बसंतपुर के तेलीपारा, महामाया चौक समेत दूसरे क्षेत्रों में शुक्रवार को बिजली गुल रही। बताया जा रहा है कि बिजली आपूर्ति के गड़बड़ाने से लोग रातभर अंधेरे में रहने मजबूर हुए। छोटे बच्चे गर्मी से जहां बेहाल हुए। वहीं अन्य लोग भी उमस और गर्मी से रातभर परेशान रहे। बताया जा रहा है कि कौरिनभाठा इलाके में ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण यह इलाका भी अंधेरे में डूबा रहा। वहीं बांसपाईपारा क्षेत्र में भी रातभर बिजली की आवाजाही चलती रही। तकनीकी रूप से बिजली विभाग की व्यवस्था काफी कमजोर हो गई है। मैदानी अमले की तैयारी नहीं होने के कारण लोगों को खराब मौसम में गर्मी से तरबतर होना पड़ रहा है। 

इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अभियंता टीके मेश्राम ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं है, वहां की व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है और भी क्षेत्रों के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

गौरतलब है कि मई के पहले सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब बादल शाम ढलते ही बरस पड़े। तेज गर्जना और कडक़ड़ाती बिजली ने लोगों को घरों में रहने के लिए विवश कर दिया। बीते 1 मई को भी बेमौसम बारिश होने से घंटों बिजली गुल रही। शुक्रवार को भी मौसम के करवट बदलने से लोगों को बिजली  गुल की समस्या से जूझना पड़ा। बहरहाल विद्युत विभाग के खराब प्रबंधन से नांदगांव शहर की कुछ बस्तियां शुक्रवार को भी दिनभर बिजली नहीं होने से गर्मी से जूझती रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news