रायगढ़

एक ही जगह खड़े होकर ठेला लगाने वालों को दी समझाइश
07-May-2021 4:55 PM
एक ही जगह खड़े होकर ठेला लगाने वालों को दी समझाइश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 7 मई।
एक ही स्थान पर खड़े होकर ठेला लगा कर फल बेचने वाले विक्रेताओं को पुलिस ने चौकी बुलाया और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कोरोना काल में लोगों की आर्थिक परेशानी को देखते हुए फाइन नहीं काटा गया।

जिला अध्यक्ष रायगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के कड़े निर्देश एवं बार-बार समझाइश देने के बाद में भी ठेला वालों के द्वारा एक ही स्थान पर खड़े होकर फल विक्रय किए जाने की शिकायत के मिल रही थी। पुलिस ने 7 मई की सुबह नगर के फल विक्रेताओं को खरसिया पुलिस चौकी में तलब किया और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के आदेश के तहत चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम द्वारा समस्त फल विक्रेताओं को जो नियम का उल्लंघन कर रहे थे, उन्हें पुलिस चौकी बुलाया और एक जगह पर खड़े नहीं होकर फेरी लगाकर फल विक्रय की समझाइश दी गई। उन्होंने कहा कि यदि पुन: इस प्रकार से आदेशों का उल्लंघन किया गया, तो भारी पेनल्टी देकर दंडित किया जाएगा तथा कोविड नियम के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। करोना काल में लोगों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए फाइन नहीं लिया गया। पुलिस ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी कि अगर इसके बाद भी नियमों का उल्लघंन कर एक जगह पर खड़े होकर फल विक्रय किया गया, तो खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो सामानों की जब्ती से लेकर आर्थिक दण्ड भी हो सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news