दन्तेवाड़ा

एक स्थान पर सब्जी व फल बेचने की अनुमति नहीं, निर्धारित समय पर घूम-घूमकर बेच सकेंगे
07-May-2021 5:27 PM
 एक स्थान पर सब्जी व फल बेचने की अनुमति नहीं, निर्धारित समय पर घूम-घूमकर बेच सकेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 7 मई। एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ गया। जिला प्रशासन ने दंतेवाड़ा जिले में 16 मई तक लॉकडाउन लगाया है, यह तीसरी बार है, जब जिलों में लॉकडाउन बढ़ा है। कोविड संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं होने के कारण प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। बचेली में गुरूवार की सुबह पुलिस प्रशासन व नगरीय प्रशासन द्वारा सब्जी बाजार व्यवस्थित करते उक्त स्थान से हटवाया गया।

उपनिरीक्षक केशव ठाकुर व उनकी टीम तथा नगर पालिका से हेमंत मंडावी, विश्वजीत मलिक, जयराम मंडावी के द्वारा जिला प्रशासन के नये आदेशानुसार सब्जी वालों को केन्द्रीय विघालय मैदान, घड़ी चौक के आसपास बेचे जा रहे सब्जी संचालकों को वहां से हटवाया गया। उनसे कहा गया कि एक जगह पर दुकान लगाकर या ठेले खड़ी कर सब्जी न बेचे।

 नगर में निर्धारित समय सुबह 6 से शाम 5 बजे तक घुम-घुमकर सब्जी बेचने की अनुमति दी गई। पूर्व में एक स्थान पर दुकान लगाकर सब्जी बेची जा रही थी, जिसमें लोगों की भीड़ बढ़ रही थी। कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण अब एक स्थान पर दुकान लगाकर सब्जी बेचने पर प्रतिबंध रहेगा।

छोटे सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हमारी इतनी आय नहीं है एवं वर्तमान परिस्थिति के बीच ठेला की व्यवस्था करें। घूम-घूमकर बेचने में हमें काफी परेशानियां होगी, हमें नुकसान होगा। इस लॉकडाउन में हमें काफी नुकसान हो रहा है, सब्जियों व फलों को स्टोर करने की व्यवस्था हमारे पास नहीं है, ऐसे में हमारी सब्जियां व फल खराब होगी, जिससे हमें नुकसान हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news