कोरिया

पेट्रोलिंग टीम ने अस्थायी बांध को खोला, नहीं होगी पेयजल की किल्लत
07-May-2021 5:27 PM
पेट्रोलिंग टीम ने अस्थायी बांध को खोला, नहीं होगी पेयजल की किल्लत

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 मई।
चैनपुर स्थित हसदेव नदी में नपा के एनीकट में पर्याप्त पानी आ जाने की वजह से इस वर्ष गर्मी में शहरवासियों को पेयजल की कोई किल्लत नहीं होगी। यह भरोसा नपा के जल विभाग प्रभारी पार्षद नागेंद्र जायसवाल ने दिलाया है।

जलावर्धन योजना के तहत् हसदो नदी में 6 करोड़ की लागत से एनीकट का निर्माण कराया गया है। एनीकट बनने के बाद से पिछले 3 सालों से शहर में पानी की कोई किल्लत नहीं हो रही थी, लेकिन इस वर्ष गर्मी की शुरूआत में ही एनीकट का जल स्तर काफी गिर जाने की वजह से नपा प्रशासन को जल संसाधन विभाग के बरकेला डेम से पानी लेना पड़ रहा है। इस बीच नपा के जल शाखा विभाग के प्रभारी पार्षद नागेंद्र जायसवाल ने बताया कि एनीकट का जल स्तर गिरने का प्रमुख सिरौली में नदी में ग्रामीण जनों के द्वारा 3 से 4 स्थानों पर बोरियों में रेत भरकर और पत्थरों से पानी को रोके जाने को प्रमुख वजह बताया है। 

उन्होंने कहा कि नदी में अस्थायी बांध बनाकर ग्रामीण बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती करते हैं। गुरूवार की सुबह नर्सरी हसदो एनीकट लाई बांध के पास से जल विभाग की पेट्रोलिंग टीम के द्वारा पेट्रोलिंग की गई तो सिरौली के पास नदी में कई जगहों पर अस्थायी बांध पाए गए, जिसे खोल दिया गया है। नदी में बनाए गए अस्थायी बांध को खोलने के बाद चैनपुर स्थित नपा के एनीकट में पर्याप्त पानी पहुंच गया है। 

जल शाखा प्रभारी जायसवाल ने कहा कि पेट्रोलिंग टीम के द्वारा सतत रूप से पेट्रोलिंग जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता को भरोसा दिलाया है कि इस वर्ष शहरवासियों को पेयजल की कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news