दुर्ग

भाजपा राजनीति नहीं, केंद्र से वैक्सीन की करें मांग-वोरा
07-May-2021 5:28 PM
भाजपा राजनीति नहीं, केंद्र से वैक्सीन की करें मांग-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 मई।
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने छत्तीसगढ़ में पिछले माह उत्पन्न विषम परिस्थिति और कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों में लगातार आ रही कमी के पीछे मुख्यमंत्री के बेहतर प्रबंधन व राज्य सरकार द्वारा उठाये गए ठोस कदमों की सराहना की है। 

श्री वोरा ने कहा कि राज्य धीरे-धीरे बड़ी चुनौती से पार पाता नजर आ रहा है। इसके लिए राज्य शासन के ठोस कदमों की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं व अस्पतालों की क्षमता में विस्तार किया गया है। 

राज्य में संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से राज्य में साढ़े पांच हजार से अधिक गरीब लोगों का निजी व सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज संभव हुआ है। बिना पॉजिटिव रिपोर्ट के लक्षण मिलने पर प्रोफेलेक्टिक किट व आइसोलेशन सेंटर में बेड बढ़ाने से संक्रमितों को बड़ी राहत मिली है। ऑक्सीजन बेड, आईसीयू व वेन्टीलेटर्स  बढ़ाने के साथ ही वैक्सीनेशन में भी राज्य का प्रदर्शन अव्वल रहा है। 

मुख्यमंत्री के आग्रह पर प्रदेश के व्यवसायियों व समाज सेवी संगठनों द्वारा मुक्त हस्त से मदद करने का काम भी लगातार जारी है। उन्होंने महामारी के दौर में भाजपा द्वारा राजनीति किए जाने को दुर्भाग्यजनाक करार देते हुए कहा कि धरना प्रदर्शन करने की जगह केंद्र सरकार से वैक्सीन आपूर्ति कराने की मांग करनी चाहिए। राज्य शासन द्वारा 75 लाख टीकों का आर्डर किए जाने के बाद केवल 1.03 लाख टीकों की खेप प्राप्त हुई है। जिससे टीकाकरण केंद्रों में मारामारी की स्थिति रोकने राज्य शासन ने व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुए अंत्योदय श्रेणी के अत्यंत गरीबों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया था। गरीब हितैषी फैसला भी भाजपा को रास नहीं आया। श्री वोरा ने लोगों से अपील करते हुए लगातार सावधानी बरतने व कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news