बालोद

वैक्सीनेशन पर राजनीति और भेदभाव बंद करें भूपेश सरकार- भाजपा
07-May-2021 5:32 PM
वैक्सीनेशन पर राजनीति और भेदभाव बंद करें भूपेश सरकार- भाजपा

बच्चों ने भी टीकाकरण अभियान में दी भागीदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 7 मई।
भाजपा शहर मंडल और युवा मोर्चा के साथियों द्वारा टीकाकरण को लेकर अभियान चलाया गया। सरकार द्वारा जो टीकाकरण को लेकर भेदभाव की नीति अपनाई गई थी और हाईकोर्ट की फटकार के बाद उसे वापस लिया गया है। ऐसी नीति का विरोध करते हुए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की व्यवस्था के साथ-साथ सभी के टीकाकरण की व्यवस्था करने एवं जीवन का मूल्यांकन एक समान करें, इस निवेदन के साथ इस अभियान को चलाया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि जैसी नीति सरकार की 45 वर्षों से अधिक लोगों के लिए चल रही थी, वैसे ही नीति को युवाओं के लिए भूपेश सरकार को बनाए रखना था। मगर इस महामारी के दौर में भी भूपेश बघेल राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं और गलत नीति बनाकर लोगों की जिंदगी के साथ खेलने का काम छत्तीसगढ़ की सरकार कर रही है जो निंदनीय है, और अब टीकाकरण को बंद कर युवाओं के साथ धोखा कर रही है भूपेश सरकार।

युवा नेता कमलेश वाधवानी ने कहा कि कोरोना जाति और धर्म के आधार पर नहीं होता, न गरीबी और अमीरी देखकर होता है मगर टीकाकरण को इस रूप में करना जिसका राजनीतिकरण हो और ऐसा कृत्य छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कर रही है जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं और सरकार से आग्रह करता हूं कि छत्तीसगढ़ का युवा चाहता है कि हमें जल्द से जल्द टीका लगे। आपकी जवाबदारी बनती है छत्तीसगढ़ की जनता ने आप को चुना है आप इससे भाग नहीं सकते। हमारी मांग है आप जल्द से जल्द टीकाकरण को छत्तीसगढ़ में करें।

इस अभियान में युवाओं ने बढ़-चढक़र अपनी भागीदारी दी, बल्कि कुछ बच्चों ने भी अपने माता-पिता के लिए टीकाकरण करने की बात कही। इस अभियान में बालोद शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का भी सहयोग भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा को मिला है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news