कोण्डागांव

दीगर राज्य गए 97 मजदूर लौटे
07-May-2021 7:32 PM
दीगर राज्य गए 97 मजदूर लौटे

कोण्डागांव, 7 मई। कोण्डागांव जिले अंतर्गत अलग-अलग गांव में रहने वाले 5397 ग्रामीण मजदूर ऑन रिकॉर्ड कोण्डागांव जिले से बाहर या छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर मजदूरी के लिए पलायन किया है। इस बारे में जिला पंचायत कोण्डागांव के नोडल अधिकारी सीएल धु्रव ने बताया, कोण्डागांव जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 5397 मजदूर बोर वाहन या अन्य कार्य के लिए कोण्डागांव से बाहर पलायन किया है, जिनमें से 97 मजदूरों का वापसी भी हो चुका है। इन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कैरिनतीं में रखने के बाद समय अनुसार घर वापसी किया जा रहा है। वहीं उन्होंने आगे बताया जिले के अधिकांश मजदूर खेती के दौरान अपने घर वापसी करते हैं, जो खेती कार्य से नहीं जुड़े हैं उन मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार दिलाया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news