सुकमा

सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष ने की कोरोना प्रोटोकाल पालन की अपील
07-May-2021 7:33 PM
सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष ने की कोरोना प्रोटोकाल पालन की अपील

सुकमा , 7 मई। जिले में बढ़ते हुए कोरोना वायरस सेे बचाव के लिए सुकमा जिला सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष  पोज्जा मरकाम ने सुकमा जिले के सभी नागरिकों एवं ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस दिनों दिन फैलते जा रहा है, जिससे बचाव के लिए जरुरी है कि हम सभी शासन के निर्देशों को कड़ाई से पालन करें। घर से बाहर कहीं भी ना जाएं, किसी दूसरे गांव ना जाएं, शादी ब्याह में ना जाएं। शासन द्वारा 18 उम्र से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से टीकाकरण हो रहा है, अपनी और अपने परिवारजनों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं। अनिवार्य रुप से मास्क लगाएं, घर से बाहर अनावश्यक रुप से ना निकलें, हाथों को बार बार साबुन से धोएं। जिले में प्रभावी लॉकडाउन का पालन करें। इस कठिन समय में जरुरी है कि हम सब सामाजिक दूरी का पालन करें, इसलिए शादी ब्याह या अन्य किसी भी प्रकार के आयोजन ना करें जिसमें लोगों की भीड़ हो, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। हम सभी को अपने अपने घरों पर रहकर शासन प्रशासन का सहयोग करने की जरुरत है, ताकि संक्रमण कम हो सके और कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में हम सब विजयी हों।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news