महासमुन्द

शहर में लगाए गए डस्टबिन वापस निकाल रही पालिका
07-May-2021 7:38 PM
 शहर में लगाए गए डस्टबिन वापस निकाल रही पालिका

महासमुंद, 7 मई। करीब दो माह पूर्व शहर के विभिन्न स्थानों पर मुख्य मार्ग को स्वच्छ रखने के लिए लगाए गए डस्टबिनों को अब पालिका द्वारा निकलाया जा रहा है।

 गुरूवार सुबह पालिका के सफाईकर्मी विभिन्न स्थानों पर लगे डस्टबिन और स्टैंड को निकाल रहे थे। कर्मियों ने पूछने पर बताया कि उन्हें निकालने के लिए कहा गया है इसलिए वे निकाल रहे हैं।

नगरपालिका  अफसर इसका दो अलग कारण बता रहे हैं। पहला यह कि प्रतिवर्ष होने वाले सर्वेक्षण के लिए दिल्ली से टीम आने वाली थी जिसके लिए लगाया गया था और दूसरा.लगाने के बाद अधिकांश जगहों के डस्टबिन में किसी के ढक्कन गायब हो गए हैं तो कहीं पूरे डस्टबिन ही गायब है। उल्लेखनीय है कि लाखों रुपए की लागत से शहर में 70 से अधिक स्थानों पर स्टैंड वाला डस्टबिन लगाया गया था।

इस मामले में सीएमओ ए के हालदार का कहना है कि मार्च में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए दिल्ली से टीम आने वाली थी। इसके लिए इसे लगाया गया था। सर्वेक्षण तो हो चुका है। लेकिन लगाने के बाद अधिकांश स्थानों से डस्टबिन के ढक्कन और पूरा सेट ही गायब हो गया है।

कुछ लोग इसे घरेलू उपयोग के लिए ले जा रहे हैं। अत: इन्हें निकलवाया जा रहा है और इसके स्थान पर छेद और ढक्कन लॉक वाला डस्टबिन लगाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news