दन्तेवाड़ा

क्या बस यात्रियों से नहीं फैलता है कोरोना?
07-May-2021 7:40 PM
 क्या बस यात्रियों से नहीं फैलता है कोरोना?

  जिन शहरों में संक्रमितों की संख्या अधिक, वहां से लगातार हो रहा बसों का आवगमन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 7 मई। बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों से कोविड संक्रमण नहीं फैलता है? यह सवाल इसलिए भी है क्योंकि बचेली नगर सहित पूरे दंतेवाड़ा जिले में पिछले 20 दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन का पालन कराने व संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगरीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग पूरी जिम्मेदारी सेे दिन रात लगे हुए है। लेकिन इस बीच बसों का संचालन जारी है।

राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, कांकेर, जगदलपुर से बसों के माध्यम से आना-जाना कर रहे हैं। इन सब शहरों में दंतेवाड़ा जिला के तुलना में संक्रमितों की संख्या अधिक है। सुबह बसे बचेली के विभिन्न बस स्टॉप में रूकती है, बसों से इन शहरों से यात्रा कर यात्री उतरते हैं। अब इनमें कौन कोरोना से संक्रमित है या नहीं है यह किसी को नहीं पता। लॉकडाउन में इधर-उधर घूमने वालों को चेक करने चौक-चैराहों पर पुलिस तैनात है। अस्पताल या एनएमडीसी कार्यालय में प्रवेश करने से पूर्व में तापमान चेक करने भी वहां कर्मी अलग से मौजूद है। लेकिन इन यात्रियों को चेक करने कोई नहीं है। लॉकडाउन के दौरान ही अनुविभागीय अधिकारी एवं इंसीडेंट कमंाडर कोविड बड़े बचेली द्वारा अपोलो चिकित्सा प्रशासक एवं शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र को बचेली के बस स्टैंड में बाहर से आने वाले आगुंतको का कोरोना टेस्टिंग कराने एवं दवाई किट वितरण करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news