दुर्ग

ठेठवार समाज ने सामाजिक भवन को टीकाकरण के लिए दिया
07-May-2021 8:00 PM
  ठेठवार समाज ने सामाजिक भवन को टीकाकरण के लिए दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 7 मई। छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर द्वारा कोरोनो महामारी में आम जनता एवं शासन को सक्रिय सहयोग प्रदाय हेतु प्रगतिनगर रिसाली स्थित ठेठवार सदन सामाजिक भवन को वैक्सीनेशन/टीकाकरण हेतु उपलब्ध कराया गया है।

उक्त टीकाकरण कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर के समस्त सदस्यों द्वारा सक्रिय सहभागिता के साथ जनजागरूकता, टोकन पर्ची बांटना, भवन में बैठक व्यवस्था करना, स्वल्पाहार की व्यवस्था कर वैक्सीनेशन टीम नगर पालिक निगम रिसाली के कर्मचारियों ओंकार यादव, अनूप डे, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों भारती साहू, गायत्री साहू का सक्रिय सहयोग प्रदान कर प्रतिदिन लगभग 60 से 100 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन/टीकाकरण का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

इस कार्य का निरीक्षण रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे द्वारा किया गया।

युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर के पदाधिकारियों ने बताया कि विगत दिनों कोरोनो संक्रमण के चलते ठेठवार समाज के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक श्री तेजराम यादव एवं सचिव व युवा प्रकोष्ठ संरक्षक बलराम यादव को खो चुके है। अत: उनकी स्मृति में उक्त कार्यक्रम को कोरोनो वारियर्स के रूप में युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सफलतापूर्वक संभाल रखा है। इसके अलावा शिक्षक प्रवीण कुमार यदु द्वारा आर्थिक सहयोग भी दिया गया है।

इस वैक्सीनेशन/टीकाकरण कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ के संरक्षक पुखराज यादव, अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार यदु, महासचिव सत्येंद्र यादव, कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव, उपकोषाध्यक्ष राजू यादव, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कुमार यदु, उपाध्यक्ष मोहन यादव, प्रकाश यादव, सचिन यादव, प्रचार मंत्री सूर्यकांत यादव, सचिव गजेन्द्र यादव, नीरज यादव, आनंद यादव, रामाधार यादव, कमलेश यादव, केवल यदु, लोकचन्द यादव, नरेन्द्र यदु, कन्हैया यादव, रवि यादव, समादर यादव सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news