सरगुजा

मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वॉरियर का दर्जा प्रदान किया जाए-श्रीवास्तव
07-May-2021 8:04 PM
मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वॉरियर का दर्जा प्रदान किया जाए-श्रीवास्तव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 मई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. जे.पी श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर यह अनुरोध किया है, कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों तथा मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वॉरियर का दर्जा प्रदान किया जाय।

वर्तमान समय में कोई भी समाचार या घटना समाचार पत्रो या मीडिया के माध्यम से ही मिल पा रही है। कोरोना महामारी से निपटने के लिये नई-नई दवाइयों, नये नये आविष्कारों तथा सावधानी बरतने के लिये नई-नई विधियों की जानकारी भी इन्हीं के माध्यमों से प्राप्त होती हैं। कोरोना महामारी के निदान के प्रयासों में पत्रकारों तथा मिडिया कर्मियों की अहम भूमिका है। इस स्थिति में आवश्यक है कि पत्रकारों तथा मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वॉरियर का दर्जा दिया जाय।

पत्रकार और मीडिया कर्मी समाचारों के संकलन के लिये रात दिन लगे रहते हैं।अपनी जान पर खेल कर समाचार संकलित करते हैं। घटना स्थल पर पहुंच कर वास्तविक स्थिति की जानकारी लेते हैं। इस स्थिति में इनको प्राइन वॉरियर का दर्जा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। आज जब सभी सचेत नागरिक अपने अपने घरों के भीतर ही रह रहे हैं, तब समाचारों और सूचनओं के लिये सारा समाज पत्रकारों तथा मीडिया कर्मियों पर ही आधारित हो गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news