रायपुर

बस्तर और राजनांदगांव में कोरोना रोकथाम के उपायों पर सीएम ने की चर्चा
08-May-2021 5:44 PM
 बस्तर और राजनांदगांव में कोरोना रोकथाम के उपायों पर सीएम ने की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग और बस्तर संभाग के अफसरों से चर्चा की। इसमें कोरोना के रोकथाम, और वैक्सीनेशन पर चर्चा की गई।

बस्तर के ग्रामीण इलाकों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इस कड़ी में श्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में   अफसरों से चर्चा की। इसमें इलाज की व्यवस्था, क्वॉरंटीन सेंटरों की स्थापना की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

बैठक में राजनांदगांव, कबीरधाम जिला सहित बस्तर संभाग के सभी एसडीएम, एसडीओपी थाना प्रभारियों और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों से कोरोना से बचाव और रोकथाम के उपायों, कोविड टीकाकरण की प्रगति, मरीजों के इलाज की व्यवस्था , क्वारेंटाइन सेंटरों की स्थापना पर चर्चा की गई।

 आइसोलेशन वाले मरीजों की मॉनिटरिंग, कोविड जांच आदि विषयों पर चर्चा कर रहे है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , स्वास्थ्य मंत्री  टी एस सिंहदेव, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी बैठक में भाग ले रहे है। बैठक में  मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू मौजूद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news