राजनांदगांव

मेयर ने वीरान क्षेत्रों में बसे परिवारों को बांटी सब्जियां
08-May-2021 7:06 PM
 मेयर ने वीरान क्षेत्रों में बसे परिवारों को बांटी सब्जियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 मई। लॉकडाउन के दौरान महापौर हेमा देशमुख द्वारा लगातार जरूरतमंद व्यक्तियों तक हरी सब्जी, आलू प्याज एवं सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में महापौर मोहारा के एक वीरान क्षेत्रों में बसे 15 परिवारों को देर रात सब्जी वितरण किया।

 यह परिवार यहां अस्थाई रूप से बसे हैं। शहर से दूर होने की वजह से यहां के लोगों तक मदद नहीं पहुंचती, इसलिए महापौर हेमा देशमुख ने जिम्मा उठाते स्वयं सब्जी वितरण किया एवं सभी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। महापौर ने उक्त लोगों को वैक्सीन की जानकारी देते वैक्सीनेशन करने के लिए प्रेरित भी किया।

ज्ञात हो कि अब तक लगभग 2000 से अधिक परिवारों को महापौर ने नि:शुल्क सब्जी उपलब्ध कराया है। नगर निगम क्षेत्र के अलावा महापौर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सब्जी वितरण किया जा रहा है। हाल ही में शहर से 12 किमी दूर ग्राम सोमनी के 40 परिवारों को भी महापौर द्वारा सब्जी प्रदान किया गया है। कोरोना महामारी में महापौर द्वारा जरूरतमंद को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सब्जी वितरण के दौरान कांग्रेस उत्तर ब्लॉक उपाध्यक्ष हनीफ  खान, मानव अधिकार जिला अध्यक्ष अनवर खान,  युवा कांग्रेस विधनसभा सचिव सौम्य शर्मा,  मनोज,  बबलू, गौरव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news