रायगढ़

कंटेनमेंट जोन में लगाई गई रस्सी, लकडिय़ों को फेंका, 3 गिरफ्तार
08-May-2021 7:25 PM
 कंटेनमेंट जोन में लगाई गई रस्सी, लकडिय़ों को फेंका, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 मई। कंटेनमेंट जोन में नियमों की अनदेखी कर लगाई गई रस्सी, लकडिय़ों को फेंकने के मामले मेें 3 पर अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तारी की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चन्द्रशेखरपुर ऐडू को प्रशासन के द्वारा 28 अप्रैल को कंटेनटमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसका पालन करते हुये ग्राम के सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा गांव के मुख्य मार्ग में रस्सी, लकड़ी लगाकर बेरिकेट बनाया गया है जिसे गांव के सनत राठिया, दानी राम राठिया, डमरूधर राठिया द्वारा 5 मई को शाम 4 बजे अनावश्यक रूप से बेरिकेट में लगे लकड़ी, रस्सी को हटाये यह जानते हुए कि गांव में कोरोना महामारी फैला हुआ है।

आरोपियों पर थाना छाल में धारा 269,270,34 कायम कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर थाना प्रभारी छाल द्वारा क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिया ग्राम छाल, बोजीया, नवापारा, ऐडु व अन्य आसपास के गांव में ग्रामीणों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने कंटेनमेंट एरिया एवं होम आइसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाइश दी गई है, साथ ही गांवों में कोटवारों से मुनादी कराई जा रही है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news