रायगढ़

वाहन से ओडिशा ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त, 2 पकड़ाए
08-May-2021 7:27 PM
वाहन से ओडिशा ब्रांड की अंग्रेजी  शराब जब्त, 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 मई। वाहन से ओडिशा ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त कर 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। मुख्य आरोपी फरार है।

 सरिया पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ओडिशा बॉर्डर के पास के ग्राम अमलीपाली में रहने वाला संतोष पटेल आसपास के क्षेत्रों में उड़ीसा ब्रांड की शराब अवैध रूप से सप्लाई करता है तथा आज भी सुबह एक छोटा हाथी पिकअप वाहन में अवैध रूप से शराब चन्द्रपुर की ओर ले जाए जाने की सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई के लिये टीआई मारकंडे के नेतृत्व में पुलिस टीम सूखापाली मार्ग बोदा तिराहा के पास कार्यवाही के लिए रवाना हुई ।

स्टाफ द्वारा नाकेबंदी कर छोटा वाहन हाथी का इंतजार कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा बताए वाहन क्रमांक ओडी 17 व्हाई 3903 ओडिशा की ओर से सुबह करीब 7:30 बजे तिराहा के पास पहुंची, जिसे स्टाफ ने रोका। वाहन का चालक चुलेश सिदार एवं साथ में बैठे तोरोनी सारथी बताए कि ओडिसा से संतोष पटेल (43)अमलीपाली थाना सरिया का अंग्रेजी शराब एवं बीयर लोड कर चंद्रपुर में पुल के पास एक आदमी मिलेगा, उसके बताये जगह पर छोडक़र आना बोलने से चंद्रपुर छोडऩे जा रहे थे। वाहन की तलाशी में ओडिशा की शराब कीमती 23,670 रूपये दोनों आरोपियों से जब्त कर थाना लाया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी पर पुलिस ने आरोपी संतोष पटेल के घर अमलीपाली में दबिश दी। आरोपी संतोष पटेल फरार है।  गिरफ्तार दोनों आरोपी चुलेश्वर सिदार  रिसोडा थाना सरिया, तोरोनी सारथी बिरजुपाली थाना अम्बाभाना जिला बरगढ़ (ओडिशा) को रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी संतोष पटेल के मिलने के संभावित स्थानों में सरिया पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news