दुर्ग

एनएसयूआई कार्यकर्ता टीके की मांग को लेकर पहुंचे सरोज पांडे के निवास
08-May-2021 7:38 PM
 एनएसयूआई कार्यकर्ता टीके की मांग को लेकर पहुंचे सरोज पांडे के निवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के द्वारा चला जा रहा मोदी टीका दो अभियान के तहत एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव (छग) प्रभारी विशाल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार 7 मई को जिला कार्यकारणी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में से 18+ वैक्सीनेशन पर देश के युवाओं से धोखाधड़ी के विरोध में मोदी टीका दो अभियान स्पीक अप छत्तीसगढ़ फॉर वैक्सीन मुहिम के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे और मांग पत्र सौंपा।

सोनू साहू ने बताया कि 1 मई से भारत वर्ष में 18+ टीकाकरण करने की घोषणा केंद्र सरकार ने किया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 50 लाख टीका की मांग किए थे, पर केंद्र सरकार द्वारा मात्र 1 लाख 30 हजार टिके की भेजे गए है। ऐसे परिस्थिति को सुधार किया जाए और छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ दोहरा व्यवहार बंद करते हुए राज्य को पर्याप्त टीके मुहैय्या करवाएं। केंद्र में भाजपा की सरकार है और आप पार्टी की पूर्व महासचिव एवं छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद भी हैं। यदि इस संकट के दौर में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप टिप्पणियों करने के बजाए अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर आपकी सुनते हो तो उनसे कहे कि हमारे राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीके मुहैया करवाएं जाए।

इस दौरान अमन दुबे, अमोल जैन, गोल्डी कोसरे,जय नारायण सेन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news