कोरिया

गाज से एक ही परिवार के चार की हुई थी मौत, घर पहुंचकर विधायक ने जताई शोक संवेदना
08-May-2021 8:42 PM
  गाज से एक ही परिवार के चार की हुई थी मौत, घर पहुंचकर विधायक ने जताई शोक संवेदना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 8 मई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से  गुरुवार को  एक ही परिवार के  चार सदस्यों की  मौत  हो गई थी  जिसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को  सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक  गुलाब कमरो मृतकों के घर पहुंच कर  अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और  पीडि़त परिवार को  हरसंभव मदद देने का  भरोसा दिलाया।

उल्लेखनीय है कि केल्हारी के ग्राम पंचायत पहाड़  हसवाही के घोड़बंधा के बिछलीपारा में गुरुवार को एक ही परिवार पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट पड़ी थी जिससे  चार सदस्यों की  मौत हो गई थी वही दो सदस्य  गंभीर रूप से  घायल हो गए थे जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में भर्ती कराया गया है। जिसकी जानकारी लगने पर सविप्रा उपाध्यक्ष व  भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम पंचायत पहाड़ हंसवाही के घोड़ बंधा के बिछली पारा पहुंचे।

 उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर इस दु:ख की घड़ी में अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की  और जरूरत पर हर संभव मदद का भरोसा दिया।

सविप्रा उपाध्यक्ष  भरतपुर सोनहत विधायक  गुलाब कमरो शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के  रामानुजनगर पहुंचे  जहां पर उन्होंने छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र स्थित रामानुजनगर (घाघरा) बेरियर का निरीक्षण किया।

विधायक ने बेरियर में कार्यरत कर्मचारियों का कुशलक्षेम जानकर वस्तु स्थिति से अवगत होकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर उनका हौसला अफजाई की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news