बीजापुर

छत्तीसगढ़ सीमा पर मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, चालक फरार
08-May-2021 8:46 PM
 छत्तीसगढ़ सीमा पर मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपट्टनम, 8 मई। कल छत्तीसगढ़ सीमा तारलागुड़ा थाने के चेक पोस्ट में संदेह के आधार पर ट्रक को रोकने का प्रयास करने पर ड्राइवर फरार हो गया।  ट्रक की तलाशी करने पर उसमें मवेशी भरे मिले। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। 

ज्ञात हो कि बीते कुछ माह से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आसपास व कांकेर, कोंडागांव के आसपास से कंटेनर व ट्रकों में अवैध रूप से मवेशियों का भारी तस्करी किया जा रहा है। पिछले माह रायपुर के आसपास से 2 कंटेनर भर के मवेशियों को लेकर छत्तीसगढ़ सीमा और महाराष्ट्र सीमा से एक गाड़ी तारलागुड़ा बॉर्डर होते हुए तेलंगाना चली गई, दूसरी गाड़ी तिमेड बॉर्डर होते हुए महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिला के सिरोंचा तहसील के पेटीपाका के ग्रामीणों द्वारा रोड  जाम कर मवेशियों से भरी कंटेनर को पकड़ा गया। मौके से ड्राइवर फरार हो गया। उस कंटेनर में 52 मवेशियों थे जिसमें 13 मवेशिया मृत पाए गए जिसकी जानकारी सिरोंचा थाने में दी गई थी।

 कल छत्तीसगढ़ सीमा तारलागुड़ा थाने के चेक पोस्ट में संदेह के आधार पर ट्रक को रोकने का प्रयास किया जा रहा था कि ड्राइवर फरार हो गया जिसकी तलाशी करने पर उस ट्रक में मवेशियों भरा हुआ था। वाहन क्रमांक सी जी 04 जे सी 9369 बताया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news