बस्तर

बस्तर में 18 प्लस का टीकाकरण पुन: शुरू
08-May-2021 9:14 PM
   बस्तर में 18 प्लस का टीकाकरण पुन: शुरू

जगदलपुर, 8 मई। जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण शनिवार से पुन: प्रांरभ हो गया है। जिला मुख्यालय जगदलपुर में एपीएल वर्ग के लिए केंद्रीय विद्यालय, बीपीएल वर्ग के लिए चेम्बर भवन में और अंत्योदय के लिए मंगल भवन को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जगदलपुर ग्रामीण में एपीएल हेतु नगरनार, बीपीएल के लिए धनियालूर और अंत्योदय के लिए आसना को केंद्र बनाया गया है। बस्तर विकासखण्ड में  एपीएल हेतु बड़े आमाबाल, बीपीएल के लिए बोडऩपाल और अंत्योदय के लिए कोलचुर, लोहडीगुड़ा ब्लॉक में उसरीबेड़ा, बकावंड ब्लॉक में माध्यमिक शाला पटेलपारा को तीनों वर्ग के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

इन टीकाकरण केन्द्रों में शाम चार बजे तक 89 अंत्योदय, 248 बीपीएल एवं 329 एपीएल परिवारों के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 666 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news