राजनांदगांव

वैक्सीन की हड़बड़ाहट में सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह नहीं
09-May-2021 2:06 PM
वैक्सीन की हड़बड़ाहट में सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह नहीं

  18+ वैक्सीनेशन सेंटर में धक्का-मुक्की के हालात  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई।
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को एक बड़ा हथियार माना जा रहा है। इसी के चलते वैक्सीन लगाने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की लोगों की परवाह नहीं है। सभी वर्ग के 18 प्लस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के अभियान में सेंटरों में जहां लंबी कतार नजर आ रही है। वहीं वैक्सीन लगाने की हड़बड़ाहट में धक्का-मुक्की भी हो रही है। 

बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगाने वाले कर्मियों की ओर से जरूरतमंद लेागों को बार-बार नियमों का पालन करने के लिए चेताया जा रहा है। इसके उपरांत भी लोग नियम-शर्तों को दरकिनार  कर वैक्सीन लगाने के लिए भीड़ बढ़ा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सेंटरों में भीड़ बढऩे से आपाधापी की स्थिति बन रही है। यह स्थिति रविवार को पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर में नजर आई।

बताया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कई लोग मास्क लगाना भी जरूरी नहीं समझ रहे हैं। कोविड-19 की शर्तों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को बेहद जरूरी और कारगर तरीका बताया गया है। 18 उम्र से अधिक लोगों के लिए सेंटरों में टीकाकरण का अभियान स्वास्थ्य महकमे द्वारा द्रुतगति से आगे बढ़ाया जा रहा है। अब सरकार ने सभी वर्ग के लिए 18 प्लस के टीके लगाए जाने को मंजूरी दे दी है। 

टीकाकरण को लेकर एपीएल वर्ग में खासा उत्साह है। यही कारण है कि इस वर्ग की भीड़ सेंटरों में बढ़ी है। सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने के चलते वैक्सीनेशन की गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है। बताया जा रहा है कि संक्रमित होने की सूरत में वैक्सीन बेअसर साबित होगा। इसलिए बार-बार प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से लोगों को आगाह किया जा रहा है। फिलहाल सेंटरों में लगी कतारों में सामाजिक दूरी का कहीं भी पालन होता नहीं दिख रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news