गरियाबंद

रायफल रख शराब तस्करी, ढाबा मालिक समेत 4 बंदी
09-May-2021 2:34 PM
रायफल रख शराब तस्करी, ढाबा मालिक समेत 4 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 मई।
रायफल रखकर बीती रात बोलेरो में अंग्रेजी शराब तस्करी करते अमन ढाबा संचालक अपने तीन साथियों के साथ रंगे हाथ पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। 

पुलिस के अनुसार मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है। मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 23-7555 में 4 व्यक्ति सवार होकर बंदूक रखकर अत्यधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब का परिवहन करते गरियाबंद तरफ आ रहे हंै। उक्त सूचना से जिला के अधिकारियों को अवगत कराया गया। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में तत्काल अलग-अलग टीम बनाकर थाना स्टाफ द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी के साथ थाना के सामने नाकाबंदी प्वाइंट लगाया गया। उसी समय मुखबिर के बताए अनुसार वाहन आने पर रोककर पूछताछ किए जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिए। जिस पर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान बोलेरो की डिक्की में 5 पेटी व 2 बॉटल अंग्रेजी शराब, कीमती 33,140 तथा 1 नग प्वाइंट टू टू सिंगल बैरल रायफल कीमती 25,000 मिला। जिस पर थाना सिटी कोतवाली गरियबांद में धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हेमंत सांग (46) रावतभाटा गरियाबंद, अमित चंद (45) अमलीडीह, मोहम्मद अय्यूब (61) राजातालाब, अनुभव मशी (38) पंचशील नगर रायपुर है।

जब्त सामान में  4 पेटी कुल 48 बॉटल अंग्रेजी शराब, 1 पेटी बियर कुल 10 बॉटल, 2 बॉटल अंग्रेजी शराब  कुल 44 बल्क लीटर कीमती 33,140, 1 नग प्वाइंट टू टू सिंगल बैरल रायफल कीमती 25,000, 1 बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 23-7555 कीमती 2,50,000  कुल कीमती 3,08,140 रु. है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news