राजनांदगांव

आदर्श युवा मंडल ने शुरू की ‘कोरोना योद्धा’ सम्मान योजना
10-May-2021 11:30 AM
 आदर्श युवा मंडल ने शुरू की ‘कोरोना योद्धा’ सम्मान योजना

गंडई, 9 मई। जीराटोला-चुचरूंगपुर के आदर्श युवा मंडल ने गरीबों की मदद के लिए आगे आने वालों के सम्मान में अनूठा पहल करते ‘कोरोना योद्धा’ प्रमाण पत्र से सम्मान देने की योजना का शुभारंभ किया। 

मिली जानकारी के अनुसार आदर्श युवा मंडल जीराटोला पिछले लॉकडाउन से ही गरीबों की मदद के लिए सतत् प्रयासरत है। भलाई के काम में और लोगों को शामिल करने उक्त मंडल द्वारा आमजन से सहयोग राशि, राशन सामग्री या अन्य सहयोग लेकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है। साथ ही नेक काम में सहयोग देने वालों के मनोबल को बढ़ाने उन्हें कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र भेंट कर रहे हैं। जिले से 80 किमी दूर स्थित जीराटोला उर्फ चुचरूंगपुर के 23 साल के मनोज साहू ने आदर्श युवा मंडल का गठन किया।

बताया जा रहा है कि मंडल के गठन के बाद गांव के युवा भी इससे जुडऩे लगे। मंडल द्वारा क्षेत्र में पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान, महापुरूषों का जन्मदिवस समेत अन्य गतिविधियों में अपनी सहभागिता दे रहे हैं। मंडल में मनोज साहू, यशवंत साहू, कन्हैया साहू, शिव कुमार, नेतराम मरकाम, संजय साहू, राकेश साहू, भागचंद मरकाम, भारत, सहदेव नेताम, वेद कुमार, विशेष साहू, राकेश साहू, नरसिंह साहू, नारद साहू, चतुर साहू, संतन साहू समेत अन्य शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news