गरियाबंद

ग्रामीणों ने दो चीतल का किया शिकार, पुलिस को देखकर भागे, एक बंदी
10-May-2021 11:34 AM
ग्रामीणों ने दो चीतल का किया शिकार, पुलिस को देखकर भागे, एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 9 मई। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में ग्रामीणों ने वन्य प्राणी दो चीतल का शिकार किया। नदी के किनारे लाकर आग जलाकर सब्जी बनाने की तैयारी कर रहे थे कि सर्चिंग में पहुंचे पुलिस बल को देखकर सभी आरोपी भागे, जिसमें से एक आरोपी सहित दो मृत चीतल बरामद किए गए।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन ऐरिया वन परिक्षेत्र तौरेगा के जंगल में शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने जंगल मेें चारों तरफ से घेरकर दो वन्य प्राणी चीतल का शिकार किया और उसे डुमरघाट कसीझरन जंगल नदी के किनारे लाकर आग जलाकर सब्जी बनाने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस बल के जवान जंगल क्षेत्र के सर्चिंग में पहुंचे थे। पुलिस के जवानों को देखकर एक दर्जन आरोपी धीरे से नदी किनारे भाग गये। एक आरोपी पुलिस के पकड़ में आया और उनसे दो नग चीतल एक नर एवं एक मादा जिसकी उम्र लगभग दो से तीन वर्ष की है, बरामद किया गया।

पुलिस बल के जवानों ने एक आरोपी और दो शिकार किये गये चीतल को वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत कक्ष क्रमांक 1091 तक लाया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा श्री नेताम, वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम व वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और दो मृत चीतल तथा आरोपी को देर शाम मैनपुर वन विभाग कार्यालय में लाया गया।

 शाम होने के कारण मृत दोनों चीतल का रविवार सुबह  पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार किया गया, वहीं आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि इस शिकार में 16-17 लोग शामिल थे, जिसका वन विभाग द्वारा तलाश किया जा रहा है।

इस संबंध में वन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सोरी ने बताया कि वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत डुमरघाट से पांच किलोमीटर दूर जंगल में  शनिवार को सुबह 10 और 11 बजे के बीच कुछ ग्रामीणों द्वारा जंगली वन्य प्राणी चीतल दो नग को चारों तरफ से घेरकर तीर धनुष से शिकार किया गया है। पुलिस बल जंगल में सर्चिंग कर रहे थे।

पुलिस बल को देखकर आरोपी भाग गये। एक आरोपी नंदलाल डुमरघाट को दो मृत कोटरी के साथ पकड़ा गया है, पंचनामा कार्रवाई व देर शाम होने के कारण आरोपी और दोनों मृत कोटरी को मैनपुर लाया गया है। आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है। आरोपी द्वारा इस शिकार में 16-17 ग्रामीणों शामिल होने की जानकारी दी है। वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news