दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी अपोलो बचेली को मिलेंगे 5 नए वेंटिलेंटर, व 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
10-May-2021 11:45 AM
  एनएमडीसी अपोलो बचेली को मिलेंगे 5 नए वेंटिलेंटर, व 7 ऑक्सीजन  कंसंट्रेटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 9 मई।   कोरोना से लडऩे में एनएमडीसी पिछले साल भर से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। देशभर में कोविड महामारी फैला हुआ है, दंतेवाड़ा जिला में इसका असर है। ऐसे में जिला प्रशासन के साथ मिलकर एनएमडीसी कोरोना जंग को जीतने के लिए सभी प्रयास कर रही है। कोविड केयर सेंटर से लेकर टीककारण तक सभी व्यवस्थाएॅ जो एनएमडीसी द्वारा दी जा रही है वह अन्य इलाको के तुलना में बेहतर है। मिली जानकारी के अनुसार इस कड़ी में मुख्यालय एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा बचेली के अपोलो अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाते हुए वेंटीलेंटर व ऑक्सीजन कंसेंट्ेटर उपलब्ध कराए है। इस पर मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन इंटक एवं संयुक्त खदाना मजदूर संघ दोनो यूनियनो ने प्रबंधन की सकारात्मक कार्यवाही के लिए प्रबंधन के उच्चाधिकारियो का आभार देते हुए धन्यवाद दिया है।

एमएमडब्ल्यू के महामंत्री आशीष यादव ने बताया कि गत दिनो गत मार्च महिने में विशाखापट्टनम में संपन्न बैठक में यूनियन की मंाग पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए मुख्यालय प्रबंधन ने एनएमडीसी अपोलो केन्द्रीय अस्पताल को 5 नए वेंटीलेंटर, 3 हाईफलो ऑक्सीजन मशीन और 7 ऑक्सीजन  कंसेट्ेटर उपलब्ध कराए है। इस तरह अपोलो अस्पताल में कुल 10 वेंटीलेंटर उपलब्ध है।

  एसकेएमएस सचिव टीजे शंकरराव ने कहा कि कोविड महामारी से लडऩे यूनियन द्वारा स्वास्थय सुविधा बढ़ाने यूनियन द्वारा मांग किया गया था, जिस पर प्रबंधन ने त्वरित कार्यवाही की है और वेंटीलेंटर, ऑक्सीजन कॉन्सट्ेटर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सीटी स्कैन मशीन एवं ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जानी है जो कि अभी पेंडिंग है। एसकेएमएस यूनियन मंाग करती है कि जल्द से जल्द सीटी स्कैन मशीन एवं ऑक्सीजन प्लंट की व्यवस्था की जाये।

    दोनों यूनियनों के कर्मचारियों की ओर से एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सभी अधिकारी पीके शतपथी, अमिताभ मुखर्जी, आलोक कुमार मेहता, सेामनाथ नंदी, एसपी हिमांशु, बचेली परियेाजना के अधिशासी निदेशक एके प्रजापति, उपमहाप्रबंधक प्रदीप सक्सेना सहित ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से एनएमडीसी कर्मियो, उनके परिजनो सहित बचेली नगर व आसपास के गॉव के नागरिको के इलाज में सहयोग मिलेगा और मरीजो को कोरोना महामारी से बचाने में कामयाब होगे। पिछले वर्ष से एनएमडीसी ने कोविड से लडऩे के लिए स्थानीय मंगल भवन को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, टीकाकारण के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news