बस्तर

भेदभाव रहित टीकाकरण हो,भाजपा ने लिखा सीएम को सुझाव पत्र
10-May-2021 11:50 AM
  भेदभाव रहित टीकाकरण हो,भाजपा  ने लिखा सीएम को सुझाव पत्र

जगदलपुर, 9 मई । भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना संकट काल में प्रदेश में भेदभाव रहित टीकाकरण करने के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुझाव पत्र भेजा है।भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने आज दोपहर कलेक्ट्रेट पहुँच कर  मुख्यमंत्री के नाम सुझाव पत्र  सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिलाअध्यक्ष रूप सिंह मंडावी,डा.सुभाऊ कश्यप,पूर्व विधायक संतोष बाफना प्रमुख रुप से शामिल थे।

भाजपा ने सुझाव पत्र में कहा है कि कोरोना के वैश्विक संकट में छग में टीकाकरण में की जा रही राजनीति दु:खद है।माननीय उच्च न्यायालय  के आदेश के अनुपालन में टीकाकरण किये जाने ऐसी नीति बनायी जाये,जिसमें कोई भेदभाव न हो।अंत्योदय,बीपीएल एवं एपीएल श्रेणी के लिये अलग-अलग कस्बों में टीकाकरण केन्द्र बनाये जाने का निर्णय अव्यवहारिक है,प्रत्येक केन्द्र में सभी श्रेणी के बूथ बना कर टीकाकरण किया जाना चाहिये।

भारतीय टीके के खिलाफ प्रदेश में राजनीतिक कारणों से लगातार दुष्प्रचार किया गया,जिसके कारण गा़ँव-कस्बों में टीका लगाने गये कर्मियों पर हमले की ख़बरें निरंतर  आ रही हैं।टीकाकर्मियों की पूरी सुरक्षा के साथ उनका पर्याप्त बीमा भी हो,साथ ही जनमानस में फैलायी गयी भ्रांतियों को दूर करने के लिये प्रदेश व्यापी जनजागरण अभियान चलाया जाना चाहिये।टीके की वर्तमान कमी का बडा़ कारण समय पर राज्य सरकार द्वारा आर्डर नहीं दिया जाना भी है।हमारे पडो़सी नये राज्य ने अनुमति मिलते ही 8 करोड़ टीकों के लिये आदेश कर दिया,जबकि छग प्रदेश सरकार अंतिम दिन तक पत्र ही लिखती रही,अत: आग्रह है कि अनावश्यक पत्र व्यवहार न कर त्वरित निर्णय लें।प्रदेश में करीब 2.50 लाख टीके बर्बाद हुए है,जिसे रोकने केरल मॉडल की प्रेरणा राज्य सरकार ले।

छग में टेस्टिंग कम होना अत्यंत चिंताजनक है,अधिक टेस्टिंग की पर्याप्त व्यवस्था गंभीरता से करायी जाय,जिसके कारण ही प्रदेश में मृत्यु दर का आंकडा़ बढ़ रहा है।

हर पंचायत में दवाकिट,थर्मामीटर,आक्सीमीटर शीघ्र उपलब्ध कराये व पत्रकारों को फ्रंटलाईन वर्कर मानते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण किया जाय।

 

आज भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सुझाव पत्र संयुक्त कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष योगेन्द्र पांडे,महामंत्री रामाश्रय सिंह,नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे,नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता,मंडल महामंत्री संग्राम सिंह राणा,भाजयुमो जिलाअध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव भी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news