कोरिया

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा है कोरोना-मौत का आंकड़ा
10-May-2021 11:51 AM
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा है कोरोना-मौत का आंकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 9 मई। कोरिया जिले में अब ग्रामीण क्षेत्रों में मौत का आंकडा बढने लगा है, आज सुबह एक निजी नर्सिग होम में एक युवक की कोरोना से मौत हो गई, तो कल दो सगे भाइयों के साथ कुल 4 लोगों की मौत कोरोना से हो गई थी, इसके अलावा जिला अस्पताल में भी दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। आज खबर लिखे जाने तक 3 लोगों की और मौत कोविड अस्पताल में हो चुकी है, यहां 100 बेड पूरे भर चुके है। वही प्रशासन के द्वारा जारी आंकडे रोज हो रही मौत से मेल नहीं खा रहे है। इधर, ग्रामीण क्षेत्रों में मौत की मुख्य वजह लापरवाही और जांच नहीं कराना सामने आ रहा है।

इस संबंध में सीएचएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा का कहना है कि मौते हो रही है दुख तो है, इतने कम ऑक्सिलन सेचुरेशन में मरीज उनके पास पहुंचता है कि उसे बाहर लाना बेहद कठिन होता जा रहा है। कोविड अस्पताल में बेड की व्यवस्था और बढाई जा रही है, पूरा अमला हमारा मुस्तैदी से लोगों की जान बचाने में लगा हुआ है।जानकारी के अनुसार शनिवार को दो सगे भइयों के साथ 4 लोगों ने कोविड अस्पताल में दम तोड दिया, बेहद मिलनसार भाजपा के सलका मंडल के अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामप्रताप कुर्रे, जिन्हे प्यार से लोग बबलु कहा करते थे, मृदुभाषी कार्यशैली के होने के कारण वे हर दिल अजीत थे, मुख्य रूप से बाईक मिस्त्री के रूप में हर कोई उनको जानता था, पहले उनकी बडे भाई सुदामा कुर्रे की मौत हुई कुछ घंटे के अंतराल में उनकी मौत हो गई, जिसके बाद पूरे सलका में गमगीन माहौल पसर गया। दोनो का इलाज कोविड अस्पताल बैकुंठपुर में चल रहा है, यहां दो अन्य मरीजों की भी मौत हुई। शनिवार के दिन ही 2 लोगों की जिला अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। जिसमे एक मरीज बुढार और एक मनेन्द्रगढ के थे। दोनों को कोविड प्रोटोकाल के तहत उनके घर भेजा गया। वहीं आज 9 मई 2021 को सुबह एक निजी अस्पताल में जूनापारा निवासी पं.सुनील तिवारी का निधन कोरोना से गया जिससे कि जूनापारा मोहल्ले के अलावा शहर में उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर फैल गयी। खबर लिखे जाने तक कोविड अस्पताल में 3 लोगो की और मौत हो चुकी है। जिसमें 1 बैकुंठपुर,ृ मनेन्द्रगढ और 1 चिरमिरी के बताए जा रहे है। तीनों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनके घर भेजा दिया गया। 

आते ही कर रहे है टेस्ट

चिरमिरी और मनेन्द्रगढ से रेफर मामले में कल काफी बढोतरी देखी गई, शनिवार को 10 से 15 मामले चिरमिरी और मनेन्द्रगढ से जिला अस्पताल पहुंचें, वहां से रेफर होकर आने वाले सभी मामले नेगेटिव बताए गए, बाद में जिला अस्पताल में दुबारा जांच हुई जिसमें काफी ज्यादा लोग पॉसिटिव निकले, जिसके बाद 10 लोगों को कोविड अस्पताल भर्ती करवाया गया। दरअसल, जिला अस्पताल के 80 प्रतिशत स्टॉफ और चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, ऐसे मे कुछ चिकित्सक बचे हे, जिसके कारण आने वाले हर मरीज का कोरोना टेस्ट करके स्वयं के साथ अन्य मरीजों को भी संक्रमित होने से बचाया जा रहा है। पॉजिटिव आने पर तत्काल उन्हें आईशोलेट कर इलाज शुरू किया जाता है। जबकि पहले ऐसा नही किया जा रहा था जिससे स्टाफ और चिकित्सक संक्रमित हो गए।

कोरिया जिले में अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों मेें 11 सौ से ज्यादा शादियां संपन्न हो चुकी है, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित काफी संख्या मे हर दिन बढ रहे है, लोग पहले तो इसे कुछ मानते ही नहीं है, जब बीमारी बढने लगती है तो झोला छाप चिकित्सकों के झांसे में आ जाते है। कोविड में जितनी भी मौतें हो रही है लगभग मरीज बेहद कम ऑक्सिजन सेचूरेशन में कोविड लाए गए, ऐसे में चिकित्सकों के हाथ में कुछ नहीं रह पाता है।

 वहीं दो दिन पहले  सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला प्रशासन को कहा कि आखिर इतनी शादियों की ूमॉनिटरिंग कैसे हो पाई। उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों मे बडी मात्रा में शादी विवाह के लिए दी गई अनुमति पर भी सवाल उठाए। वही अब कई चिकित्सक भी कह रहे है कि अब भी ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले आयोजनों पर एकदम रोक लगाए प्रशासन, नहीं तो स्थिति में कोई सुधार नहीं होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news