राजनांदगांव

दो घंटे नांदगांव में मूसलाधार बारिश
10-May-2021 2:00 PM
दो घंटे नांदगांव में मूसलाधार बारिश

तेज अंधड़ से टहनियां टूटी, शहरी नालों की धार बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मई।
बेमौसम बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सुबह तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ करीब 2 घंटे मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश से शहर के नालों की धार जहां बढ़ गई। वहीं तेज हवाओं की चपेटे में आने से पेड़ों की टहनियां टूट गई। रविवार शाम को भी बादल करीब घंटेभर बरसे। मई के पहले सप्ताह में औसतन हर दिन बारिश हुई। बारिश के चलते लोगों की सेहत पर भी असर पड़ा है। बेमौसम बारिश से सर्दी-खांसी के मामलों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं लोगों को शारीरिक कष्टता से भी जूझना पड़ रहा है। 

कोरोनाकाल में सर्दी-खांसी होने से लोगों पर मानसिक दबाव बढ़ा है। सोमवार सुबह करीब 6 बजे से लगभग 8.30 बजे तक तेज बारिश हुई। आसमान में छाए बादल सुबह होते ही तेज बूंदों के साथ बरसने लगे। बेमौसम बारिश से शहरी नालों की धार भी बढ़ी। वहीं मैदान और दूसरे खाली जगह भी पानी में डूब गए। हालांकि दोपहर बाद फिर से तेज धूप हो गई। धूप बढ़ते ही उमस और गर्मी से लोग हलाकान हो गए।
 
आज सुबह हुई बारिश से तापमान तेजी से लुढक़ गया। पिछले सप्ताहभर से तापमान 32 से 35 डिग्री के मध्य बना रहा। यानी भीषण गर्मी के महीने में तापमान करीब 6 डिग्री नीचे आ गया। मई के महीने में चिलचिलाती धूप से उबाल जैसी स्थिति रहती है। मौसम के करवट बदलने से तेज चुभन जहां गायब हो गई है। वहीं दिन और रात के तापमान में कमी आने से वातावरण में काफी नमी आई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news