बिलासपुर

23 हजार टीके पहुंचे, एपीएल बीपीएल में उत्साह, अंत्योदय काउन्टरों में अब भी भीड़ नहीं, कोरोना वारियर्स पर पहले दिन असमंजस
10-May-2021 4:37 PM
23 हजार टीके पहुंचे, एपीएल बीपीएल में उत्साह, अंत्योदय काउन्टरों में अब भी भीड़ नहीं, कोरोना वारियर्स पर पहले दिन असमंजस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 मई।
राज्य सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के अनुसार आज जिले के 60 वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके लगाने का कार्य शुरू किया गया। शहर के अधिकांश एपीएल और बीपीएल काउंटर में भीड़ लगी रही लेकिन पहले की तरह ही वैक्सीनेशन कराने में अंत्योदय की रुचि नहीं दिखी। सबसे बड़ी दिक्कत कोरोना वॉरियर्स श्रेणी में बहुत से कैटेगरी लाए जाने के कारण हो रही है। इस श्रेणी में आने वाले लोगों को किस दस्तावेज के आधार पर टीका लगायें यह दुविधा बनी हुई है।

बिलासपुर जिले को कल शाम 23 हजार वैक्सीन उपलब्ध कराए गए। इसके पहले वैक्सीन कम होने के कारण शहर के जिन तीन एपीएल केंद्रों में लोगों को लौटाना पड़ा था।  बर्जेस स्कूल जहां पर कल विवाद की स्थिति पैदा हुई थी वहां पर आज कल से दो गुना 400 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल शाला भवन में कोरोना वारियर्स श्रेणी के लिये केन्द्र बनाया गया। यहां आज मीडिया कर्मियों को टीका लगाया गया। वकीलों व दूसरे श्रेणी के लोगों को भी अलग से टीका लगवाने की व्यवस्था की जायेगी ऐसा प्रशासन की ओर से बताया गया।

फिलहाल जिले में कोरोना वारियर्स के लिये अलग काउन्टर नहीं रखे गये हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में अन्त्योदय कार्डधारकों के लिये भी अलग केन्द्र नहीं रखे गये हैं। इन्हें बीपीएल, एपीएल कार्डधारकों के केन्द्र में ही प्रमाण पत्र के आधार पर टीका लगाया जा रहा है। अन्त्योदय श्रेणी के लिये अलग व्यवस्था केवल शहरी क्षेत्र में की गई है। इसके अलावा दो मोबाइल यूनिट भी लगाये गये हैं। जिन मोहल्ले में अन्त्योदय कार्डधारक अधिक संख्या में हैं वहां जाकर ये यूनिट टीकाकरण का कार्य कर रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ार,महमद, बेलतरा, हरदी कला, बरतोरी, सेंदरी, अमने, बेलगहना, करगी कला, लिटिया, मजगांव, शिवतराई, शीश, छतौना, सीपत, दर्रीघाट, मस्तूरी, गतौरा, खम्हरिया, धनिया, अमसेना, गनियारी, सागर, लामेर आदि टीकाकरण केंद्रों में एपीएल व बीपीएल श्रेणी के लिये बनाए गए केन्द्रों में टीकाकरण का कार्य श्रेणी निर्धारण के पहले दिन सुचारू रूप से चल रहा है। इन केन्द्रों में अन्त्योदय श्रेणी के कार्डधारकों को भी टीका लगाया जा रहा है।

आज सबसे बड़ी दिक्कत कोरोना वारियर्स की लम्बी सूची व उनके लिये 20 प्रतिशत टीका का लक्ष्य निर्धारित करने को लेकर आ रहा है। उपलब्ध टीकों में किस श्रेणी के लिये कितना टीका रखा जाये इसे लेकर असमंजस की स्थिति को देखते हुए इन टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचने वाले सभी लोगों को उपलब्धता के अनुसार फिलहाल टीके लगाये जा रहे हैं। साथ ही दर्ज किया जा रहा है कि उन्हें किस श्रेणी के अंतर्गत लाभान्वित किया गया। इसकी गणना टीकाकरण का वर्तमान चरण समाप्त होने के बाद की जायेगी। कोरोना वारियर्स श्रेणी में पत्रकार, वकील, उनके परिजन, राज्य सरकार के कर्मचारी, कोमोरबिडिटी वाले व्यक्ति, भोजन देने वाले, सब्जी विक्रेता, बस ड्राइवर, कंडक्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, पीडीएस दुकान संचालक और विक्रेता, कोटवार, पटेल, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारी और उनके परिजन वृद्ध आश्रम में देखभाल करने वाले लोग, श्मशान और कब्रिस्तान में कार्यरत लोग, दिव्यांग, सहकारी समितियों में कार्यरत लोगों को शामिल किया गया है। पर इन सबके लिये 20 प्रतिशत का कोटा निर्धारित किया गया है। अनेक ऐसे लोग केन्द्रों में पहुंच रहे हैं जो एपीएल या बीपीएल श्रेणी में टीका लगा रहे हैं। सब्जी विक्रेता सहित कुछ अन्य श्रेणियों को किसकी ओर से जारी प्रमाण पत्र के आधार पर कोरोना वारियर्स श्रेणी में टीका लगाया जाये यह असमंजस है। इसे देखते हुए यदि उनके पास बीपीएल या एपीएल कार्ड है तो उसी श्रेणी में रखकर टीका लगाया जा रहा है।  

टीकाकरण केन्द्रों में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वारियर्स की श्रेणी में परिभाषित अधिकांश लोगों के पास अपना परिचय पत्र होता है, संस्थानों की ओर से भी प्रमाण पत्र जारी किये जाते हैं। लोगों को अपनी श्रेणी में टीका लगवाने में दिक्कत न हो इसके लिये एक दो दिन में व्यवस्था दुरुस्त कर ली जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news