रायपुर

18 प्लस के 41 हजार लोगों को लगा वैक्सीन
10-May-2021 5:47 PM
18 प्लस के 41 हजार लोगों को लगा वैक्सीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मई। 18 प्लस के 41 हजार लोगों को सोमवार को वैक्सीनेशन हुआ। इनमें से सबसे ज्यादा एपीएल के 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचे, और उन्होंने वैक्सीनेशन की स्थिति का जायजा लिया, और स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा की।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 से 44 वर्ष की आयु वाले 41 हजार 281 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। इनमें एपीएल के 19963, बीपीएल के 16692, अंत्योदय के 2460 और 2166 फ्रंटलाइन वर्कर हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने यहां संचालित टीकाकरण केंद्र पहुंचकर उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा की। इस दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वैक्सीन लगवाने आये 18-44 आयुवर्ग के प्रदेशवासियों से चर्चा कर उनकी प्रतिक्रिया भी प्राप्त की।

उन्होंने शंकरनगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में निर्मित वैक्सीनेशन केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा के दौरान उन्होंने वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे लोगों की संख्या व विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन में जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की जानकारी भी प्राप्त की। श्री सिंहदेव ने इस केंद्र में पहुंचे अंत्योदय वर्ग व अन्य लोगों से संवाद करते हुए उनके विचार जाने एवं व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news