रायपुर

तेज बारिश-अंधड़ से पेड़ टूटे, बिजली गुल
10-May-2021 5:47 PM
तेज बारिश-अंधड़ से पेड़ टूटे, बिजली गुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मई। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में रविवार की शाम से देर रात तक तेज बारिश और आंधी तूफान की वजह से कई पेड़ उखड़ गए। बिजली भी कई घंटे गुल रही। तेज बारिश से कई निर्माण कार्य भी टूट गए।

न सिर्फ रायपुर कई अन्य जिलों में भी तेज बारिश और आंधी तूफान चला है। इस वजह से उद्यानिकी फसलों को तो नुकसान हुआ ही है, और शहर में भी जन जीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। हालांकि किसी तरह की जनहानि के समाचार नहीं है। महिला थाना, अंबेडकर अस्पताल के पास पेड़ उखड़ जाने से कुछ देर के लिए यातायात में बाधा पहुंची। आंधी तूफान इतना तेज था कि बिजली व्यवस्था भी कई जगहों पर चरमरा गई। कई जगहों पर तार टूटने की खबर है, और इस वजह से भी घंटेभर तक बिजली गुल रही। बिजली का अमला पूरी आपूर्ति व्यवस्था तो दूरस्त करने में लगा रहा। 

बाहरी इलाकों में तो घंटों बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हो पाई थी। निर्माण कार्यों को भी नुकसान हुआ है। रायपुर के साथ-साथ दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में भी बारिश की खबर है। इससे उद्यानिकी फसलों को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news