गरियाबंद

संकटकाल में सेवा का पर्याय बना है राजीव लोचन प्रयाग फाउंडेशन
10-May-2021 5:51 PM
 संकटकाल में सेवा का पर्याय बना है राजीव लोचन प्रयाग फाउंडेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 10 मई। राजिम के राजीव लोचन प्रयाग फाउंडेशन के जागरूक और सेवाभावी युवाओं द्वारा कोविड संक्रमित होम आइसोलेशन वाले मरीजों, उनके परिजनों और गरीब असहाय लोगों को रोज दो समय शुद्ध पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।  इस कार्य में क्षेत्र के प्रबुद्ध जन ,व्यापारी वर्ग एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रयाग फाउंडेशन को सहायता प्रदान की जा रही है।

इस कड़ी में युवाओं के द्वारा साबुन और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। प्रतिदिन युवाओं द्वारा दोपहर 40 से 50 एवं रात को भी इतना ही पैकेज भोजन वितरण किया जा रहा है, जिसमें दिन में 12 बजे से 02 बजे तक और शाम को 06 से 08 बजे तक भोजन का वितरण किया जा रहा है। आज इस भोजन वितरण में क्षेत्र के भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू भी पहुंचे और राजीव लोचन प्रयाग फाउंडेशन के युवाओं को इस सेवाभावी कार्यों के लिए साधुवाद दिया और कहा कि सेवा से बढक़र कोई कर्म नहीं है और मानवता से बढक़र कोई कर्म नहीं है।

राजीव लोचन प्रयाग फाउंडेशन के युवा साथियों द्वारा किए जा रहे यह सेवाभावना से ओतप्रोत कार्य बहुत प्रसंशनीय है। राजीव लोचन प्रयाग फाउंडेशन द्वारा संपादित किए जा रहे इस पुनीत कार्य में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू, भाजयुमो जिला स्थायी आमंत्रित सदस्य वीरेंद्र साहू, व्यापारी संघ सचिव राकेश गुप्ता समाजसेवी विकास मिश्रा, अखिलेश गुप्ता, लिकेश्वर साहू, आशुतोष गुप्ता, योगेश्वर पांडेय, मोहित साहू,कमलेश यादव ,मुकेश साहू आदि सेवा कार्यो में लगे हुए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news