गरियाबंद

किसानों की चिंता करें राज्य सरकार-युधिष्ठिर
10-May-2021 5:52 PM
किसानों की चिंता करें राज्य सरकार-युधिष्ठिर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 10 मई। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर ने राजीव गांधी न्याय योजना की किश्त राशि को 21 मई से दिए जाने के भूपेश सरकार की घोषणा पर भूपेश सरकार को घेरा है।

श्री चंद्राकर का कहा कि पिछले लगभग 13 महीनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते किसान काफी परेशान हुआ है। फिर 1 महीने से जारी लॉकडाउन ने किसानों की आर्थिक स्थिति और खस्ता कर दी है। प्रदेश में किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और जितनी जल्दी हो सके पैसा आ जाय यह सोच रहा है, ताकि घर-परिवार का भरण-पोषण करने में वह सक्षम हो सके। लेकिन ऐसा नहीं होने के कारण प्रदेश के किसान काफी तनाव में हैं।

श्री चंद्राकर ने कहा कि इस वास्तविकता से भूपेश सरकार भी भली भांति वाकिफ  है, लेकिन हमेशा की तरह सरकार इस बार भी अवसर लाभ लेना चाहती है। फिर चाहे सरकार की इस ओछी मानसिकता का खामियाजा भले ही भोले-भाले किसानों को क्यों न उठाना पड़े ?

श्री चंद्राकर ने कहा कि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि है, उस दिन राशि जारी कर मुख्यमंत्री अपने हाईकमान को खुश करना चाहते हैं। जिससे उनकी कुर्सी बची रहे क्योंकि हर कोई ढाई-ढाई के मुख्यमंत्री वाला फार्मूला से वाकिफ है। इस फार्मूले के तहत इसी महीने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ढाई साल पूरे होने वाले हैं।

मुख्यमंत्री कुर्सी छोडऩा नहीं चाहते, इसी कारण लगातार हाईकमान को खुश करने चाटुकारिता के विभिन्न प्रपंच कर रहे हैं। पिछले महीने प्रियंका गांधी के कहने पर 1 टैंकर ऑक्सीजन उत्तरप्रदेश भेजना, इसी प्रपंच का एक हिस्सा रहा। अब 21 मई को ही राजीव गांधी न्याय योजना की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। श्री चंद्राकर ने कहा कि 21 मई को अभी 13 दिन बचे हैं और तब तक किसानों की आर्थिक स्थिति और खस्ता हो जाएगी।

श्री चंद्राकर ने मांग की कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी चिंता छोड़ किसानों की चिंता करें और 21 मई की जगह आज 10 मई से किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की प्रथम किश्त जारी करें। अगर मुख्यमंत्री अपने अडिय़ल रवैये पर अडिग रहे और इसके चलते प्रदेश के किसान कोई अप्रिय कदम उठाते हैं तो भाजपा किसान मोर्चा मुख्यमंत्री और उनकी सरकार पर हल्ला बोलने में जरा भी देर नहीं लगाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news