रायगढ़

रायगढ़ में टोटल लॉकडाउन का दिखा असर
10-May-2021 6:52 PM
 रायगढ़ में टोटल लॉकडाउन का दिखा असर

   सडक़ों पर अन्य दिनों के मुकाबले आवाजाही रही कम    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 मई। प्रदेश के साथ-साथ रायगढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें मेडिकल स्टोर , पेट्रोल पंप के अलावा दूध विक्रेताओं को कुछ घंटे की छूट दी गई है। रविवार को इसका शहर तथा जिले में खासा असर दिखा और गिने-चुने लोग ही सडक़ पर दिखे। 

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से पूरे प्रदेश में तबाही मचा रखी है। प्रत्येक जिलों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना मरीज निकलकर सामने आ रहे है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। रविवार को लगने वाले टोटल लॉकडाउन दौरान शहर के चौक-चौराहों में एक बार फिर से सन्नाटा पसरा रहा।  टोटल लॉकडाउन में सुबह से सभी दुकानें बंद रहे। अन्य दिनों की अपेक्षा सडक़ों पर भीड़ कम नजर आ रही है। वहीं वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन लगाने आने वालों की भीड़ देखी गई। साथ ही साथ चौक-चौराहों एवं चेक पाइंट में सुबह से पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही और बेवजह घरों से निकलकर घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। 

किराना दुकान सील

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है जिसमे मेडिकल स्टोर को छोडक़र सभी दुकानें बंद रहने के आदेश दिया गया है। रविवार को घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमजयगढ़ रोड में थाना प्रभारी अमित सिंह अपनी टीम के साथ  पेट्रोलिंग कर रहे थे। कलेक्टर के आदेश के विपरीत ग्राम पंचायत टेरम में प्रताप बेहरा नाम का ब्यक्ति अपनी किराना दुकान को संचालित कर रहा था जिसे नायाब तहसीलदार कैलाश सोनी , थाना प्रभारी अमित सिंह ने साथ कोविड नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई करते हुए मौके पर दुकान को सील किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news