रायगढ़

संपूर्ण लॉकडाउन पर सडक़ें-गलियां रही सूनीं
10-May-2021 7:01 PM
  संपूर्ण लॉकडाउन पर सडक़ें-गलियां रही सूनीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खरसिया, 10 मई। करोना की चेन तोडऩे के लिए रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहा। दूध और सब्जियों, फल को विक्रय की भी इजाजत नहीं दी गई। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पहले से लॉकडाउन लागू है, केवल मेडिकल शॉप खुली रही। पुलिस की टीम सुबह से ही संपूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर मुस्तैदी से चौक-चौराहे पर सक्रिय रहीं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में  लॉकडाउन चल रहा है। वहीं रायगढ़ जिले में रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है, जिसमें फल सब्जी एवं दूध वालों को भी छूट नहीं दी गई है। रविवार 9 मई को सम्पूर्ण लॉकडाउन में प्रशासन सुबह से मुस्तैद दिखा। टी आई सुमतराम साहू, एसआई नंदकिशोर गौतम की टीम मुस्तैद नजर आई। चौक चौराहों में पुलिस की टीम नजर आई और बेवजह घूमने वालों से पूछताछ की गई।

बिना वजह घूमने वालों को समझाइश दी गई, साथ ही कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। नगर के स्टेशन चौक, जैन मेडिकल चौक, रायगढ़ चौक, सब्जी हटरी तिराहे पर पुलिस बल का विशेष बंदोबस्त रहा। जानकारी के आभाव में कुछ दूध वाले रोज की तरह दूध देने के लिए पहुंचे, पर पुलिस बल ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news