रायगढ़

खुला मिला ढाबा व माल ढुलाई पर दुकान सील, एफआईआर
10-May-2021 7:03 PM
 खुला मिला ढाबा व माल ढुलाई पर दुकान सील, एफआईआर

रायगढ़, 10 मई। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान आदेश की अवहेलना करने के मामले में धरमजयगढ़ में ढाबा संचालित करने वाले तथा सारंगढ़ में निर्धारित समय के बाद दुकान संचालन करने के मामले में दोनों दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 8 मई को धरमजयगढ़ थाने के उप निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज हमराह स्टाफ के साथ टाऊन पेट्रालिंग कर लॉकडाउन का पालन आमजन से कराया जा रहा था। इसी दौरान पेट्रोलिंग पार्टी ने देखा कि धरमजयगढ़ कालोनी में रांची पटना ढाबा के संचालक प्रेमकुमार (44)  धरमजयगढ़ कालोनी अपने ढाबा को खोलकर भोजन परोस रहा था। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर ढाबा संचालक के विरूद्ध अपराध थाने में पंजीबद्ध किया गया है।इसी तरह सारंगढ़ थानाक्षेत्र में स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की टीम द्वारा 8 मई को शहर भ्रमण दौरान  (प) मनीष अग्रवाल (35)माँ भगवती ट्रांसपोर्ट पुराना हटरी सारंगढ़ (पप) देवनारायण साहू (40) रेड़ा को  दुकान संचालन एवं माल परिवहन का ढुलाई निर्धारित समय के बाहर वाहन कमांक सीजी -04, एमके- 2899 में सामानों का लोडिंग- अनलोडिंग का कार्य कराते पाए गए। तहसीलदार सारंगढ़ द्वारा दुकानों को सील कर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी सारंगढ़ को दिए गए आवेदन पर थाना सारंगढ़ में दोनों के विरूद्ध धारा 269,270 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news