महासमुन्द

ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में दबिश, बेवजह घूमते दिखने पर कोरोना जांच,
10-May-2021 7:07 PM
ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में दबिश, बेवजह घूमते दिखने पर कोरोना जांच,

    पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन सेंटर भेजा    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 10 मई। स्थानीय प्रशासन की कड़ी मेहनत के बाद अब विगत माह भर में पहली कोरोना की रफ्तार कम होती दिखाई दे रही है। अब स्थानीय प्रशासन में एसडीओ राजस्व, तहसीलदार, स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अचानक दबिश देकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के अलावा एक से अधिक लोगों के बेकार में घूमते देख उन्हें रोक कर उनकी मौके पर ही कोविड जांच कर नेगेटिव लोगों को सख्त हिदायत के साथ लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश के साथ छोड़ा जा रहा है, जबकि पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है। इस प्रशासनिक कार्रवाई से अब क्षेत्र में कोरोना की पॉजिटिविटी दर तेजी से नीचे आ रही है।

टीका लगवाने युवाओं में उत्साह

क्षेत्र का दौरा करने के बाद स्थानीय एसडीएम राजेश कुमार गोलछा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लेने के लिए अत्यधिक समझने की जरूरत पड़ रही है, जबकि शहरी क्षेत्र में लोग जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। शहर के एपीएल केंद्र में टीकाकरण के लिए युवाओं की अत्यधिक संख्या है। जिसे नियंत्रण के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए तैयार करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

अनेक ग्रामों का दौरा, समझाइश और जुर्माना भी

 विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन प्रशासन और पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग टीम पहुंच रही है। अनुविभागीय दंडाधिकारी पिथौरा, अनुविभागीय अधिकारी( पुलिस), तहसीलदार एवं थाना प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर ग्रामों में विभिन्न स्थानों पर झुंड या भीड़ के रूप में बैठे लोगों को कड़ी समझाइश दी जा रही है।

 इस कड़ी में विगत तीन दिनों में टोंगोपथरा, ठाकुरदिया खुर्द, डुमरपाली में नियम विरूद्ध ढंग से दुकान संचालन कर भीड़ इक_ा करने पर जुर्माना आरोपित किया गया है। शनिवार को कौहाकुड़ा, बेलर, घोंच, सोनासिल्ली और रविवार को जंघोरा, ठाकुरदिया खुर्द, गिरना, डूमरपाली, टोंगोपथरा, चिखली, मेमरा, लाखागढ़ का भ्रमण किया गया और लोगों को संक्रमण से बचने के लिए जरूरी समझाईश दी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news