राजनांदगांव

चौथे दौर के लॉकडाउन में बढ़ी रिकवरी रेट, मौतें भी घटीं
10-May-2021 7:47 PM
  चौथे दौर के लॉकडाउन में बढ़ी रिकवरी रेट, मौतें भी घटीं

   अप्रैल की तुलना में मई के 9वें दिन तक मौत के आंकड़े में एक फीसदी गिरावट   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मई। चौथे दौर के लॉकडाउन में  मई के गुजरे 9 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट में सुधार आना एक राहत की खबर है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए करीब एक माह से अलग-अलग तारीखों में लॉकडाउन लागू किया है। प्रशासन के इस कदम के अब सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे हैं। मई के बीते 9 दिन में संक्रमण दर काफी कम हुआ है। यानी लोगों के स्वस्थ होने की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक है। बताया जा रहा है कि मई माह में 4658 कोरोनाग्रस्त हुए थे। जिसमें अप्रैल में और मई में संक्रमित हुए 6151 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। मई में नांदगांव शहर से 687 और ग्रामीण इलाकों से 3319 संक्रमित पाए गए थे।

बताया जा रहा है कि अप्रैल की तुलना में मई के पहले सप्ताह में हालात काफी हद तक सामान्य हो गया है। अप्रैल के पूरे महीने में कोरोना का आतंक था। अप्रैल भर में ताबड़तोड़ 26 हजार 841 कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसमें 19 हजार 696 कोरोना को मात देकर स्वस्थ जिंदगी में लौट आए। अप्रैल का महीना मौत की वजह से भी काफी डरावना रहा। पूरे महीने में 208 लोग कोरोना से हारकर दुनिया को अलविदा कह गए। अप्रैल की तुलनात्मक स्थिति पर गौर करें तो मई का पहला सप्ताह में कोरोना काबू होते दिख रहा है। मई के पहले  सप्ताह में 47 लोगों की वैश्विक महामारी से जान चली गई। हालांकि 9 दिन में हर दिन 5 को कोरोना ने अपना शिकार बनाया। अप्रैल के हर दिन मौतों का आंकड़ा 6 के करीब रहा। यानी जिले में माहभर से लागू कड़े लॉकडाउन में सिर्फ एक फीसदी ही गिरावट दर्ज हुई है।

बताया जा रहा है कि संक्रमण के मामलों में बहुत हद तक कमी आई है। लोग इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं कि संक्रमण से ज्यादा मौतों की संख्या में कमी आना जरूरी है। बहरहाल मई का पहला सप्ताह एक तरह से राहत लेकर आया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news