दुर्ग

मातृ दिवस के दिन विधायक वोरा ने मां को लगवाई वैक्सीन
10-May-2021 8:12 PM
  मातृ दिवस के दिन विधायक वोरा ने मां को लगवाई वैक्सीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 10 मई। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने मदर्स डे के दिन अपनी माता एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री रहे वरिष्ठ एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे मोतीलाल वोरा की पत्नी शांति वोरा को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया।

श्री वोरा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि केंद्र से वैक्सीन आपूर्ति की गाइड लाइन में कई विरोधाभास है। राज्य सरकार के लगातार प्रयासों से प्रदेश में वैक्सीन की 3.5 लाख डोज आई है। किंतु भाजपा द्वारा सिर्फ राजनीति करना दुर्भाग्यजनक है।

दुर्ग जिले को 45 वर्ष से अधिक व 18 से 45 वर्ष के बीच आयु वर्ग के लिए 20-20 हजार डोज की आपूर्ति रविवार को होने की संभावना है। उसके बाद भी लगातार टीकों की खरीदी के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है किंतु लोगों को संयम एवं जागरूकता से काम लेने की आवश्यकता है। सचिवों के सदस्य मंडल द्वारा राज्य में आबादी के अनुपात में अंत्योदय, बीपीएल व एपीएल वर्गों का टीकाकरण करवाया जाना है किंतु कहीं भी भगदड़ की स्थिति ना हो इसके लिए जनता की जागरूकता जरूरी है।

गौरतलब है विधायक अरुण वोरा खुद भी कोरोना पॉजि़टिव पाए जा चुके हैं किंतु अपना पृथकवास पूर्ण कर वापस जनसेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि वैक्सीन सभी वर्गों को मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी किन्तु नागरिकों को राज्य सरकार पर भरोसा रखना आवश्यक है। बहुत जल्द टीकों की कमी दूर कर दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news