बस्तर

25 सौ लोगों ने लगाया कोरोना टीका
10-May-2021 8:43 PM
25 सौ लोगों ने लगाया कोरोना टीका

जगदलपुर, 10 मई। कोरोना से बचाव के लिए आज बस्तर जिले के 85 टीकाकरण केन्द्रों में 2534 हितग्राहियों ने कोरोना का टीका लगाया, इनमें 2010 हितग्राही 18 से 44 वर्ष के हैं।  जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में आज 181 फ्रंटलाईन वॉरियर्स, 241 अंत्योदय, 823 बीपीएल और 765 एपीएल हितग्राहियों ने कोरोना के टीके का पहला डोज लगाया। वहीं इसके साथ ही 45 से 60 वर्ष तक के 356 हितग्राही और 60 वर्ष से अधिक के 81 हितग्राहियों ने भी टीका लगाया। इनमें 45 से 60 वर्ष तक के 187 हितग्राहियों ने पहला डोज और 169 हितग्राहियों ने दूसरा डोज लगाया। 60 वर्ष से अधिक के 8 हितग्राहियों ने पहला डोज और 73 हितग्राहियों ने दूसरा डोज लगाया। 10 स्वास्थ्यकर्मियों ने पहला और 7 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके का दूसरा तथा सुरक्षा एवं स्वच्छता से जुड़े 63 कर्मियों ने पहला डोज और 7 हितग्राहियों ने टीके का दूसरा डोज लगाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news