दन्तेवाड़ा

मातृ दिवस पर गायों की पूजा
10-May-2021 8:46 PM
 मातृ दिवस पर गायों की पूजा

दंतेवाड़ा, 10 मई। मां के सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। कोरोना गाइड लाइन की वजह से इस बार भव्य आयोजन तो नहीं हुये। अपने घरों में सभी लोगों ने मदर्स डे मनाया, वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा में एक अनोखा मदर्स डे देखने को मिला। यहां गौमाता के साथ मदर्स डे मनाया गया। पशुधन विकास विभाग के द्वारा गौमाता के सम्मान में मदर्स डे का आयोजन किया गया। पशु धन विकास विभाग द्वारा संचालित मां दंतेश्वरी गौ संवर्धन केंद्र में सभी गाय एवं बछड़ों को नहला धुला कर रंग बिरंगे सोहई बांधे गये। उनकी आरती और पूजा की गई।

 और पूड़ी, केला व चारा खिलाया गया। वहां बछड़ों को अपनी मां का दूध पीने का मनोरम दृश्य भी देखने को मिला। पशु धन विकास विभाग के उप संचालक अजमेर कुशवाहा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश में पहले जिले के गोठानों में कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था परन्तु कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए केंद्र के स्टॉफ के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हम केंद्र से यहां के गौ से उत्पादित ए टू मिल्क, दही, पनीर, घी आदि का बड़ी मात्रा में विक्रय करते हैं। साथ ही कोरोना संकट में भी उनके दूध निर्मित गोल्डन मिल्क को पीने से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिल रही है, इसलिए उनका आभार मानते हुए गौ माता के सम्मान में मदर्स डे का आयोजन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news