सरगुजा

अमरजीत ने ऑक्सीजन प्लांट में समानांतर बिजली लाइन के लिए पत्र लिखा
10-May-2021 8:51 PM
  अमरजीत ने ऑक्सीजन प्लांट में समानांतर बिजली लाइन  के लिए पत्र लिखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 10 मई। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने सूरजपुर जिले के नयनपुर ऑक्सीजन प्लांट में समानांतर विद्युत लाइन के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिखा है।

जिला सूरजपूर के नयनपुर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट में विद्युत आपूर्ति में अवरोध उत्पन्न न हो, इसलिए उन्होंने यह प्रस्ताव रखा है। साथ ही मंत्री अमरजीत भगत ने 500 केवी के जेनरेटर स्पेयर में रखने का प्रस्ताव रखा है।

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि नयनपुर ऑक्सीजन प्लांट सरगुजा संभाग की लाइफलाइन है, जहां से सरगुजा संभाग प्रमुख जिलों में यहां से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। यहां विद्युत आपूर्ति में अप्रत्याशित रूप से अगर अवरोध उत्पन्न हो जाए तो बड़ी समस्या हो जाएगी, इसलिए समानांतर विद्युत लाइन और 500 केवी का जेनरेटर यहां रखा जाना ज़रूरी है। अभी उन्होंने विद्युत मंडल को प्रस्ताव भेजा है, जवाब आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

गौरतलब है कि सरगुजा संभाग का एकमात्र ऑक्सीजन प्लांट होने के कारण इस पर अत्यधिक दबाव है। इस वजह से विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। ऐसी परिस्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिये पहले से तैयारी रखनी ज़रूरी है, इसलिये मंत्री अमरजीत भगत ने इस प्लांट के लिए समानांतर विद्युत लाइन व जेनरेटर के लिए ज़ोर दे रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news