बस्तर

संसदीय सचिव ने किया टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन
10-May-2021 8:52 PM
संसदीय सचिव ने किया टीकाकरण  केंद्र का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 मई ।  क्षेत्र में लगातार वैक्सीन केन्द्रों को खोले जाने की मांग बढ़ रही है। इसी के मद्देनजर आज बीपीएल कार्ड धारकों के लिए एक और टीकाकरण केंद्र का प्रारंभ जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे द्वारा माहेश्वरी भवन में किया गया।

दूसरी ओर कल राज्य सरकार सरकार द्वारा पत्रकारों, वकीलों एवं अन्य वर्गो ं क़ो  भी फ्रंटलाइन वॉरियर्स दर्जा दिया  गया। उनके लिए आज विद्या ज्योति स्कूल को टीकाकरण केंद्र बनाया गया। दोनों ही केन्द्रों की शुरुआत आज प्रात: श्री जैन के द्वारा प्रारंभ की गई । श्री जैन ने बताया कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस महामारी की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी रखी गई है इसमें टीकाकरण का कार्य प्रमुखता से  कराने की है।

इसी परिपेक्ष्य में आज दो और केंद्र खोले गए हैं, जैसे-जैसे वैक्सीन की आपूर्ति होगी, वैसे ही नये केंद्र खोले जाएंगे। श्री जैन ने जनता से अपील की है कि वे जल्द से जल्द आके टीका लगवा ले। आज शुभारंभ अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, शहरी टीकाकरण प्रभारी डी पी बस्तीहा सहित माहेश्वरी समाज के श्याम सोमानी,गजेंद्र चांडक, शिवनारायण  चांडक, तेजमल राठी, जुगत मल चांडक,दीपक पनपालिया, वीरा राठी, सौरभ मोतीवाला,अनिल केला चंद्रेश राठी सहित प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अमला मौजूद थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news