राजनांदगांव

शराब तस्करी की सूचना पर पकड़ाए वाहन से खाली बोतलों की सैकड़ों पेटियां
11-May-2021 12:47 PM
शराब तस्करी की सूचना पर पकड़ाए वाहन से खाली बोतलों की सैकड़ों पेटियां

पुलिस लाइन में जांच के बाद छोड़ा गया वाहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मई।
शराब तस्करी की सूचना पर सोमवार देर शाम को राजनांदगांव पुलिस ने एक वाहन को नाकेबंदी कर पकड़ा। स्थानीय फरहद चौक में पुलिस ने सूचना के बाद वाहन को रोका। शुरूआती जांच में अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा होने की शक पर पुलिस लाइन में वाहन लाया गया। बताया जाता है कि लाइन में पदस्थ जवानों को वाहन से पेटियां लगाने का काम दिया गया। पुलिस ने जांच में पाया कि जब्त पेटियों में खाली बोतलें है। पुलिस को यह खबर थी कि हैदराबाद से रांची जा रहे एक वाहन में कम से कम 800 शराब की पेटियां है। शराब का बड़ा जखीरा होने की आशंका के आधार पर राजनांदगांव सीएसपी लोकेश देवांगन ने जवानों के साथ फरहद चौक में मोर्चा सम्हाला। जैसे ही वाहन चौक में पहुंचा, पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
 
बताया जा रहा है कि पूरा मामला पुलिस को मिले गलत सूचना से जुड़ा हुआ है। हालांकि पुलिस ने चुस्ती के साथ वाहन को अपने कब्जे में लिया। करीब दो घंटे तक पुलिस लाइन में खाली बोतलों की जांच करने के बाद वापस वाहन में लोड किया गया। इस संबंध में सीएसपी श्री देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि अवैध शराब परिवहन किए जाने की जानकारी मिली थी। जांच में वाहन में खाली बोतलों की पेटियां मिली। इसके बाद वाहन को छोड़ दिया गया। 

गौरतलब है कि लॉकडाउन में राजनांदगांव के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों पुलिस लगातार अवैध शराब के मामलों में सख्ती बरत रही है। मानपुर से लेकर गातापार के सीमा पर अवैध शराब ले जाते तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। यही कारण है कि कल फरहद चौक में पुलिस ने तस्करी की सूचना पर अपनी तत्परता दिखाई। हालांकि खाली बोतलें मिलने से पुलिस के हाथ मायूसी लगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news