महासमुन्द

तेज हवाओं के साथ बारिश, एक की गाज से मौत, एक घायल
11-May-2021 2:21 PM
तेज हवाओं के साथ बारिश, एक की गाज से मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 मई।
आज सुबह साढ़े सात बजे से 10 बजे तक जिला मुख्यालय में जोरदार बारिश हुई। महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के ग्राम आमापाली चौक में आज सुबह 8 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। ग्रामीण मौके में पहुंचे और दोनों को तत्काल 112 तथा बसना पुलिस को सूचित किया।

बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि दोनों युवक बाइक में कहीं जा रहे थे। बारिश की वजह से आमापाली चौक में रुके हुए थे। तभी आकाशीय बिजली गिरने पर एक युवक की मृत्यु हो गई और एक युवक बुरी तरीके से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। दोनों युवकों कीपहचान अज्ञात है। 
बारिश से दिन में रात जैसा माहौल था

तेज हवाओं के साथ आज सुबह फिर मौसम में जबरदस्त बदलाव आया और गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। सुबह से आसमान में छाए काले बादलों की वजह से दिन में रात जैसा माहौल था। तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश से जिले में मानसून की स्थिति बन गई है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। बेमौसम बारिश के चलते शहरी इलाकों में कई जगहों पर जलजमाव के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले चार दिनों से इस इलाके में रोज शाम तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। इस बारिश के बाद अब मौसमी बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है।

मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की शुरूआत के बाद इस तरह पहली बार इतनी तेज आंधी तूफान आई है। जिसने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नमी और तीन सिस्टम की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। आने वाले दो तीन दिन तक आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं आंधी तूफान के आसार है। जानकारी अनुसार लोहराकोट सांकरा क्षेत्र में भी झमाझम बारिश हुई है। वहीं सराईपाली क्षेत्र में भी हवाओं के साथ रुक रुककर घंटों बारिश होती रही। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news